आरयू हॉस्टल में दो छात्रगुटों के बीच मारपीट
- चार स्टूडेंट्स को हॉस्टल से किया निष्कासित
- मौके से तीन स्टूडेंट्स को पुलिस ले गई थाने BAREILLY: आरयू का ब्वॉयज हॉस्टल अराजकता का अखाड़ा बन चुका है। अभी हाल ही में बर्थडे को लेकर न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में मारपीट हुई। ट्यूजडे देर शाम आरयू के मेंन ब्वॉयज हॉस्टल में दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इंफॉर्मेशन मिलने पर पुलिस और आरयू एडमिनिस्ट्रेशन पहुंचा तो स्टूडेंट्स भागने लगे। मौके से बारादरी पुलिस ने तीन स्टूडेंट्स को धर दबोचा। जिसमें से एक बीफार्मा और दो बीटेक के हैं। पुलिस ने तीनों स्टूडेंट्स को शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया। मामला लड़की से जुड़ा हैमारपीट के पीछे की वजह लड़की बताई जा रही है। जिसको लेकर संडे को भी दोनों छात्रगुटों के बीच में मारपीट हुई थी। ट्यूजडे को बीफार्मा का स्टूडेंट सरताज ने बाहरी स्टूडेंट्स के साथ मिलकर बीटेक के अमृत राज और उनके साथियों पर हमला बोल दिया। अमृत के साथ संजय शुक्ला और उपेंद्र चौधरी भी थे। दोनों गुटों के बीच हॉस्टल में ही जमकर मारपीट हुई। इस बीच हॉस्टल के बाकी स्टूडेंट्स डर गए। उन्होंने बीच-बचाव करने की भी हिम्मत नहीं जुटाई। मारपीट गंभीर रूप लेने लगी। छात्र एक दूसरे को जान से मारने पर उतारू हो गए।
तीन को धर दबोचा बाकी फरार
मारपीट की सूचना मिलते ही हॉस्टल का देखभाल करने वाले सुधांशु, वॉर्डन प्रो। एके जेतली पहुंच गए। मौके पर तुरंत बारादरी पुलिस भी पहुंच गई। इनके पहुंचते ही बाहरी छात्र भाग निगले। जबकि सरताज, अमृत राज और संजय शुक्ला को पुलिस ने पकड़ लिया। उपेंद्र चौधरी भी भागने में कामयाब हो गया। प्रो। एक जेतली ने इन चारों स्टूडेंट़्स को हॉस्टल से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। साथ ही अपनी रिपोर्ट प्रॉक्टोरियल बोर्ड को भेज दी है। वहीं पुलिस ने पकड़े गए तीनों स्टूडेंट्स के खिलाफ शांति भंग का आरोप लगाते हुए क्भ्क् की धारा में चालान काट दिया है।