मिट्टी की ढांग ने ले ली बाप-बेटे की जान
-बहेड़ी में मिट्टी की खोदाई करते समय ढांग गिरने से हुआ हादासा
-पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे, घटना से परिवार में मचा कोहराम BAHERI : तहसील क्षेत्र के एक गांव में खोदाई करते समय मिट्टी की ढांग गिर पड़ी, जिसके नीचे दबकर पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हॉस्पिटल ले जाते समय बेटे ने दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में एक दंपती भी घायल हो गए। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकालागुरसौली गांव के घासीराम प्रजापति (म्0) अपने बेटे रमेश (ख्7)के साथ मिट्टी की खोदाई कर रहे थे। यहीं ग्राम बढ़ौरा के अशर्फी लाल (ब्भ्) अपनी पत्नी मीना देवी (फ्भ्)भी मिट्टी खोद रहे थे। खोदाई के दौरान अचानक मिट्टी की ढांग उन पर गिर पड़ी, जिससे खोदाई कर रहे चारों लोग ढांग के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला, लेकिन घासीराम की मौत हो चुकी थी। वहीं उनका बेटा भी गंभीर रूप से घायल था। अस्पताल ले जाते समय उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में दंपती को मामूली चोट आई। सूचना पर दरोगा जागेंद्र सिंह और राजस्व लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।