इनाम घोषित होने के चंद घंटों में दो हत्यारोपी गिरफ्तार
बरेली (ब्यूरो)। बहेड़ी के पूर्व प्रधान निहाल सिंह गंगवार के फरार चारों हत्यारोपितों पर एसएसपी अनुराग आर्य ने देर रात 10.10 हजार का इनाम घोषित किया था। इनाम घोषित होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने दो हत्यारोपितों को गिफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायलय में पेश किया। जहां से उन्हे न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। हत्याकांड में शामिल अन्य दो फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
यह था मामला
बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बाजपुर के रहने वाले निहाल सिंह पुत्र कुंवरसेन पूर्व ग्राम प्रधान थे। बीती 9 अक्टूबर की रात निहाल सिंह बाजपुर से आ रहे थे। इसी बीच गुडवारा फाटक के पास उनकी नसीम, अलीम, शोएब और इश्तकार पुत्रगण अनवार निवासीगण जोखनपुर ने गाली गलौज कर निहाल सिंह पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था। बेरहमी से पीटने के बाद आरोपित निहाल सिंह को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने निहाल सिंह को गंभीर हालत में रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां उनकी 13 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
रिछा रोड से अरेस्ट
वारदात को अंजाम देने के बाद से ही चारों ही आरोपित फरार चल रहे थे। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। लगातार दबिश के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार की देर रात चारों आरोपितों पर 10.10 हजार का इनाम घोषित दिया था। इनाम घोषित होने के कुछ घंटे बाद ही बहेड़ी पुलिस ने हत्यारोपित अलीम पुत्र सगीर और इश्तकार पुत्र अनवार निवासीगण जोखनपुर को फ्राईडे की दोपहर रिछा रोड पर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हे जेल भेज दिया। जबकि घटना में शामिल नसीम और आलिम की तलाश में अब भी पुलिस की दबिश जारी है।