दो और में मिला एच1एन1 वायरस
वेडनसडे को कुल 9 सैंपल जांच के लिए भेजे, 2 सैंपल बच्चा वार्ड से
BAREILLY:बरेली में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने वालों की तादाद थमने का नाम नहीं ले रही। वेडनसडे को भी बरेली के निजी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे दो मरीजों में स्वाइन फ्लू बीमारी की पुष्टि हुई है। पीजीआई से आई जांच रिपोर्ट में शाहजहांपुर निवासी एक आदमी और बरेली की रहने वाली एक महिला में एचक्एनक् वायरस पाया गया है। इस तरह शहर में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने वालों का आंकड़ा ख्0 के ऊपर चला गया है। वहीं वेडनसडे को भी बरेली से सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के कुल 9 सैंपल जांच के लिए पीजीआई भेजे गए हैं। इनमें से सात डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और दो निजी हॉस्पिटल से लिए गए सैंपल हैं। वेडनसडे को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से लिए सात सैंपल में से दो बच्चा वार्ड में एडमिट दो बच्चों के लिए गए हैं।