पुलिस हिरासत में दो युवकों की मौत
- पूरनपुर थाने की घटना, चोरी के आरोप में पकड़ा था-कोतवाल सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड BAREILLY: चोरी के आरोप में इंट्रोगेशन के लिए लाए गए दो युवकों की थर्सडे सुबह पीलीभीत डिस्ट्रिक्ट की पूरनपुर कोतवाली में पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पिटाई से मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों ने कोतवाली का घेराव कर दिया। मौके पर डीआईजी भारी पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे। कोतवाल समेत अन्य को निलंबित कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। देर रात मेडिकल बोर्ड से वीडियो कैमरे की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया गया है।आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
वेडनसडे शाम पीलीभीत कोतवाली पुलिस पूरनपुर देहात के मोहल्ला रजागंज निवासी सद्दाम और ढका निवासी शकील को चोरी के मामले में पकड़कर लाई थी। रातभर दोनों को हवालात में रखा गया। सद्दाम की पत्नी शबीना ने बताया कि सुबह जब वह खाना लेकर गई थी तो दोनों ठीक थे। थर्सडे को दस बजे के बाद अचानक दोनों बेहोश होने लगे। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। लोगों का आरोप है कि सीएचसी लाते समय ही सद्दाम की मौत हो गई थी और बाद में शकील की भी मौत हो गई। इसके बावजूद दोनों युवकों को पुलिस ने सीएचसी से जिंदा दर्शाते हुए पीलीभीत रेफर करवा दिया। पुलिस हिरासत में हत्या की सूचना पूरे कस्बे में फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस अफसरों ने हाथों हाथ एफआईआर दर्ज कराई और कोतवाल समेत अन्य पर कार्रवाई की ,तब लोग शांत हुए। विवादों का दूसरा नाम है कोतवाल शक्ति सिंह-पूरनपुर कोतवाल शक्ति सिंह का विवादों से पुराना नाता है। बरेली कोतवाली रहते हुए जमीन की धोखाधड़ी के एक मामले में मुल्जिमों को पकडऩे के लिए प्लेन की टिकट लेकर मुंबई की सैर कर आने के चक्कर में विवादित रहा है। जहर के सेवन का अंदेशा- डीआईजी ने फोरेंसिक एक्सपट्र्स की टीम मौके पर बुलाई। थाने की हवालात से लेकर शवों का बारीकी सेे परीक्षण कराया। जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं, फिलहाल जहर के सेवन का अंदेशा है। हिरासत में जहर कैसे पहुंचा इसकी पड़ताल की जा रही है। जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है।