-समांधीपुर गांव में शुक्रवार रात हुई घटना, घायल अस्पताल में भर्ती

VISHARATGANJ : वर्चस्व के लिए समांधीपुर गांव के दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ, इसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों गुटों के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।

समझौते के बाद फिर हुआ बवाल

शनिवार दोपहर प्रधान पति अयूब खां व गांव के ही सब्बीर खां गुट के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि प्रधान पक्ष के लोगों ने सब्बीर खां के बेटे इरशाद को घर में घुसकर पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कार्रवाई को लेकर इरशाद जब थाने पहुंचा तो प्रधान गुट के लोग भी वहां आ गए। पुलिस ने समझा कर दोनों पक्षों को गांव भेज दिया, लेकिन गांव को जाते समय रास्ते में चुराह गांव के समीप दोनों पक्ष एक बार फिर आपस में भिड़ गए, जिसमें शाहिद, वकील आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। उपनिरीक्षक मिलाप सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अयूब खां की तहरीर पर आकिल अहमदयार खां, अजीम खां इमरान खां, जबकि दूसरे पक्ष इरशाद खां की तहरीर पर अयूब खां, बाबर समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Posted By: Inextlive