नानकमत्ता जा रहे सुभाष नगर निवासी पांच दोस्तों की कार नैनीताल हाईवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो दोस्तों गौरव व सुनील बजाज की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि हरप्रीत ङ्क्षसह उर्फ गोलू व प्रेम गंभीर रूप से घायल हैं. एक दोस्त अज्जू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

बरेली (ब्यूरो)। नानकमत्ता जा रहे सुभाष नगर निवासी पांच दोस्तों की कार नैनीताल हाईवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो दोस्तों गौरव व सुनील बजाज की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि हरप्रीत ङ्क्षसह उर्फ गोलू व प्रेम गंभीर रूप से घायल हैं। एक दोस्त अज्जू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

उपचार को भेजा
सुभाष नगर निवासी हरप्रीत ङ्क्षसह, सुनील बजाज, गौरव, अज्जू और प्रेम की गहरी मित्रता थी। स्वजन के अनुसार, मंगलवार सुबह उन्होंने नानकमत्ता घूमने की योजना बनाई। मंगलवार को सुभाषनगर का बाजार बंद होता है, इसलिए सुबह जाकर शाम को लौटने की तैयारी थी। सुबह करीब 10 बजे गौरव की कार से सभी निकले। कार गौरव ही चला रहे थे। सुनील बजाज गौरव के बराबर की सीट पर बैठे थे। हरप्रीत, अज्जू और प्रेम पीछे की सीट पर बैठे थे। पुलिस के अनुसार उनकी कार की गति काफी तेज थी। देवरनियां से पांच किलोमीटर आगे पहुंचकर कठ्ठर्रा और कनमन गांव के बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और घूमकर पेड़ में घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के च्रखच्चे उड़ गए। गौरव और सुनील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हरप्रीत के दोनों पैर टूट गए, सीने और हाथों में भी चोट लगी है। वह एसआरएमएस मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। प्रेम के दाहिने हाथ की दो अंगुलियां कट गई। रीड की हड्डी में भी फ्रेक्चर बताया जा रहा है। मिनी बाइपास स्थित नवोदय अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। अज्जू को हल्की चोट लगी इसलिए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

वर्जन
- देवरिनयां से कुछ आगे तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मृत्यु हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। एक युवक को मामूली चोटें आईं।
अरुण कुमार, सीओ बहेड़ी

Posted By: Inextlive