सेंथल, नवाबगंज: बारिश से बर्बाद हुई फसल के सदमे में किसानों के दम तोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है। संडे को भी दो किसानों की सेंथल व नवाबगंज में मौत हो गई।

बेहोश होकर गिर पड़े

सेंथल थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय किसान जमुना प्रसाद पुत्र बु़द्धसेन सेंथल के मोहल्ला चौधरी में रहते थे। जमुना प्रसाद की 7 बीघा के करीब जमीन है जिसमें उसने गेहूं बोई थी। संडे सुबह वह अपने खेत पर गया तो बर्बाद फसल को देखकर खुद को न संभाल सका। जमुना प्रसाद बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास खेतों मे काम कर रहे लोगो ने जमुना प्रसाद के परिजनों को सूचना दी और वह उसे लेकर कस्बे के ही एक चिकित्सक के यहां गये। लेकिन तब तक जमुना प्रसाद ने दम तोड़ दिया था। इस घटना की सूचना पर एसडीएम नवाबगंज रजनीश राय भी मृतक किसान जमुना प्रसाद के घर पहुंच गए और जानकारी ली । उन्होंने हालात देख कर भरपूर आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया।

खूब मेहनत से तैयार की थी फसल

पति और पुत्र के साथ मिलकर बर्बाद गेहूं की फसल काट रही महिला अचानक चक्कर खाकर खेत मे गिर पड़ी। किसान और उसके पुत्र ने आनन फानन में खेत से उठाकर अस्पताल की तरफ दौड़ पड़। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिससे उसके घर में कोहराम मच गया। तहसील बहेड़ी के ग्राम माधोपुर निवासी राजाराम की गांव में आठ बीघा जमीन है। जबकि उनकी पत्‍‌नी पुनो देवी के नाम दस बीघा भूमि दर्ज है। पति पत्‍‌नी ने खूब मेहनत कर गेहूं की फसल तैयार की थी। लेकिन विगत दिनों हुई बारिश से उनकी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। रविवार को पूनो देवी अपने पति राजाराम व बेटे नेमचन्द्र के साथ गेहूं की फसल काट रही थी। अचानक वह गश खाकर खेत में गिर गई। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Posted By: Inextlive