Bareilly: लगातार हो रही बिजली कटौती ने आम लोगों के साथ आखिरकार डीएम को भी झकझोर ही दिया. डीएम मनीष चौहान ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट को बिजली कटौती के समय में बदलाव लाने का आदेश दिया है. डीएम के अनुसार संडे और मंडे को बिजली कटौती नहीं की जाए और बाकि दिनों में मॉर्निंग 3 से 7 बजे तक व शाम 5 से रात 10 बजे तक बिजली नहीं काटी जाए. डीएम के इस आदेश से बिजली कटौती से बरेलियंस को पहले से काफी राहत मिलने के आसार हैं.


लेटर लिखकर नाराजगी जताईडीएम मनीष चौहान ने मंडे को इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की थी। इसके बावजूद भी बिजली कटौती के मामले में कोई हल नहीं निकला। इस पर डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए थर्सडे को इलेक्ट्रिक सिटी डिपार्टमेंट को लेटर लिखा। इस दौरान डीएम ने डिपार्टमेंट को नए निर्देश भी जारी किए। डीएम मनीष चौहान ने इलेक्ट्रिक सिटी डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर को लेटर लिखकर नाराजगी जताई है।संडे और मंडे पर खास ध्यान
डीएम लेटर में लिखा है कि मंडे को इलेक्ट्रिक सिटी डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स के साथ जो मीटिंग की गई उसके बाद भी डिपार्टमेंट बिजली की कटौती कर रहा है। उन्होंने चीफ इंजीनियर को सावन होने के साथ ही संडे से स्टार्ट हो रहे रमजान का हवाला देते हुए कटौती में सुधार लाने के आदेश दिए हैं। डीएम ने चीफ इंजीनियर को संडे और मंडे को बिजली कटौती न करने और बाकी दिनों में मॉर्निंग 3 से 7 बजे तक व शाम 5 से रात 10 बजे तक के समय को कटौती मुक्त रखने का आदेश दिया है।

Posted By: Inextlive