सोशल मीडिया के निशाने पर लापरवाह खाकीधारी एक माह में दर्जन भर से अधिक पुलिस कर्मियों पर हुआ एक्शन

बरेली (ब्यूरो)। बगैर हेलमेट वाहन चला रहे पुलिस वाले, इंश्योरेंश और प्रदूषण सर्टिफिकेट का भी पता नहीं है साहब, इनका भी चालान करें। जी हां कुछ इस तरह से बरेलियंस ने ट्वीटर पर चीता मोबाइल पुलिस की हकीकत बयां करते हुए सवाल उठाए। इतना ही नहीं चीता मोबाइल पुलिस की बाइक की फोटो और ई-परिवहन का स्क्रीन शॉट भी ट्वीट कर दिया। उस पर संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस ने बरेली पुलिस को निर्देशित कर कार्रवाई करवा दी। यह कोई पहला मामला नहीं। इस तरह अब तक बरेलियंस ट्रैफिक रूल्स का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस को सबक सिखा चुके हैं।

बदायूं रोड का मामला
22 जुलाई को अपराह्न 3 बजे चीता मोबाइल बाइक पर दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहने जा रहे थे। किसी ने उनकी फोटो क्लिक की और बाइक का इंश्योरेंश और प्रदूषण सर्टिफिकेट भी ई-परिवहन पर चेक किया। पता चला कि बाइक का इंश्योरेंश ही नहीं है। इसके बाद युवक ने बाइक का फोटो और ई-परिवहन एप से वाहन के स्टेटस का स्क्रीन शॉट डीजीपी, यूपी पुलिस, बरेली पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस के हैंडल पर ट्वीट कर दिया। इस पर बरेली पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। लेकिन, यूपी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बरेली पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, तब जाकर पुलिस ने रूल्स तोडऩे वालों के खिलाफ एक्शन लिया। हालांकि यूपी पुलिस के ट्वीट के बाद तेजी से कार्रवाई हुई।

दूसरों को सिखाते हैँ सबक
यूपी पुलिस हो या टै्रफिक पुलिस आम लोगों को हेलमेट, प्रदूषण सर्टिफिकेट आदि सभी कंप्लीट करने के लिए निर्देशित करती है। चेकिंग के दौरान कोई कमी मिलती है तो चालान की कार्रवाई और जुर्माना आदि भी लगा देती है। अब ऐसे में पुलिस सिर्फ पब्लिक के ही चालान करती है लेकिन पुलिस कर्मी कुछ करें तो उनका कौन चालान करें। लेकिन कुछ एक्टिव शहर के लोग अब पुलिस की भी खबर लेने लगे हैं। उनके फोटो या फिर कोई सुबूत मिलने पर उनके खिलाफ एक्शन के लिए ट्वीट भी कर दे रहे हैं। इससे न सिर्फ पब्लिक बल्कि पुलिस पर भी एक्शन होने लगा है।

महिला कांस्टेबल पर भी एक्शन
शहर के ही किसी युवक ने बगैर हेलमेट लगाए स्कूटर से डेलापीर रोड पर जा रही महिला का फोटो भी क्लिक कर टवीट कर दिया। जिस पर यूपी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए महिला कांस्टेबल के स्कूटर का चालान करने की कार्रवाई को बरेली पुलिस को निर्देशित किया। एक्शन का निर्देश मिलने के बाद बरेली पुलिस ने महिला कांस्टेबल के स्कूटर का चालान काट दिया।

अलर्ट होने लगे पुलिसकर्मी
बरेली में ऑनलाइन चालान की बात करें तो अब लगभग कई चौराहों पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू हो गई है। जिस कारण आम लोग ही नहीं पुलिस कर्मी भी हेलमेट और सीट बेल्ट आदि लगाकर ही निकल रहे हैं। अफसरों की माने तो शहर के कुल 21 चौराहों पर ई-चालान की व्यवस्था करते हुए कैमरे आदि लगाए गए हैं। लेकिन अभी ई-चालान की व्यवस्था शहर के सिर्फ 11 चौराहों पर शुरू की गई है। जबकि अभी 10 चौराहों पर अभी और ई-चालान शुरू होना बाकी है।

ट्वीटर पर पुलिस व रेलवे अधिक एक्टिव
कंप्लेन करने वालों की ही माने तो ट्वीटर पर सबसे अधिक रेलवे और पुलिस विभाग अधिक एक्टिव है। कभी भी किसी कंप्लेन के बारे में ट्वीट करते ही एक्शन दिखाई देता है। इतना ही नहीं कई जरूरतमंदों को ट्वीट पर हेल्प भी मिल रही है।

Posted By: Inextlive