आन बान और शान है 'पगड़ी'
BAREILLY: पगड़ी ही सिक्ख की पहचान है, इसकी लाज रखना हर सिक्ख का परम कर्तव्य है। पगड़ी भ्-म् मीटर का कपड़ा ना होकर जीवन का आवश्यक अंग भी है। एक्सपर्ट की ओर से सुझाए गए इन शब्दों के साथ बच्चों ने समर कैंप में पगड़ी बांधने की बारीकियों समेत इसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी हासिल की। सिक्ख मिशनरी कॉलेज की ओर से ऑर्गनाइज समर कैंप में सैटरडे को 'टर्बन डे यानि दास्तार दिवस' सेलीब्रेट किया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के करीब फ्00 बच्चों ने पार्टिसिपेट कर दास्तार रस्म अदा की। इस अवसर पर गुरुद्वारा मॉडल टाउन की प्रधान बीबी इंदरजीत कौर, सचिव अनीत कौर, समेत कमेटी के अन्य लोग मौजूद रहे।