कोहरे के पहरे के बीच ठंड का सितम बरकरार
- पर्वतीय हवा से शहर में ठिठुरन
-किसानों पर भारी पड़ी बारिश की मार BAREILLY: पिछले दो दिनों से शहर में खिल धूप पर फिर से कोहरे का पहरा लग गया। जिसकी वेदर एक्सपर्ट ने पहले ही संभावना व्यक्त की थी। ट्यूजडे सुबह शहर में कोहरे का पड़ा। दोपहर करीब क्क् बजे धूप खिली लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों की ओर से आ रही हवा की वजह से शहरवासी ठिठुरते रहे। वहीं, शाम ढलते ही शहर कोहरे में छिपने लगा। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के अनुसार बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से शहर में सौ प्रतिशत तक नमी मौजूद है। खिली धूप की वजह से नमी के वाष्पीकरण से शहर में जबरदस्त कोहरा बने रहने की संभावना है। सर्द हवा की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की गई। ट्यूजडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर --- डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर ---डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।बारिश ने तबाह की फसल
पिछले दिनों हुई बारिश ने शहर के बहेड़ी, रामपुर, भोजीपुरा, फतेहगंज समेत रूरल एरिया में किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया। बारिश की वजह से चना, मटर, अरहर व अन्य फूल लगने वाली फसलों को काफी नुकसान हुआ। झमाझम बारिश से खेतों में पानी भरने से फसलें सड़ गई। वहीं, फूल और सब्जियों की खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं दूसरी ओर गेहूं की बुवाई करने वाले किसानों को बारिश से राहत भी मिली।