- एग्जाम की तैयारियों को आज लखनऊ में मीटिंग

BAREILLY: यूपी बोर्ड के एग्जाम्स सिर पर हैं, लेकिन तैयारियों का कुछ पता नहीं। न कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड को लेकर निर्णय हो पाया है और न ही स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड भेजे गए हैं। जबकि क्9 फरवरी से बोर्ड एग्जाम शुरू होना है। बोर्ड की तैयारियों के कई ऐसे चरण हैं जिनकी शुरुआत ही नहीं हुई। इनको अंतिम रूप देना तो दूर की बात है। इन्हीं सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए और उसपर कोई ठोस फैसला लेने के लिए ट्यूजडे को शासन ने मीटिंग बुलाई है। जिसमें सभी जिलों के अधिकारियों को बुलाया गया है।

नहीं भेजी डिटेल

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ख्भ् जनवरी तक सभी डिस्ट्रिक्ट से कक्ष निरीक्षकों का रिकॉर्ड मांगा था, लेकिन किसी भी जिले के डीआईओएस ने इसकी डिटेल्स नहीं भेजी। साथ ही विभाग अभी तक यह भी तय नहीं कर पाया है कि कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड कहां से बनेंगे। अब एग्जाम स्टार्ट होने में ज्यादा टाइम नहीं बचा है। इसमें संभावना यही बन रही है कि आईकार्ड लोकल लेवल पर किसी एजेंसी से बनवा लिए जाए या फिर पुराने तरीके से ही निर्गत करा दिए जाएं। यही नहीं बोर्ड ने अभी तक किसी भी जिले में एडमिट कार्ड नहीं भेजे हैं। जिसको लेकर स्कूलों की टेंशन बढ़ गई है। ज्यादा लेट हुए तो उन्हें विभाग से कलेक्ट करना और फिर छात्रों के बीच बंटवाने में भागदौड़ करनी पड़ेगी। इन सभी पहलुओं पर मीटिंग में चर्चा होगी।

Posted By: Inextlive