ज्वैलर से लूटे जेवरात और नकदी
-दो मोटर साइकिलों पर सवार थे पांच बदमाश
-विरोध करने पर तमंचे की बट से पीटा, की फाय¨रग -पुलिस ने लूट की जगह दर्ज की चोरी की रिपोर्ट नवाबगंज : हथियार से लैस दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट लिये। विरोध करने पर व्यापारी को तमंचे की बट से जख्मी कर दिया। इसके बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घात लगाकर छिपे थे बदमाशगांव अहमदाबाद निवासी सर्राफ फरियाद हुसैन ग्राम गुनाहाटू में सराफा का कारोबार करते हैं। ट्यूजडे की शाम पांच बजे दुकान बंदकर बाइक से घर लौट रहे थे। व्यापारी सेंथल जादोपुर मार्ग पर ग्राम मुझैना जागीर की पुलिया के पास पहुंचे थे। पुलिया पर पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यापारी की बाइक रोक ली। इसी बीच पीछे से एक अन्य बाइक सवार पर तीन बदमाश भी पहुंच गए।
विरोध करने पर व्यापारी को पीटाजब तक व्यापारी कुछ समझ पाते तंमचे के बल पर व्यापारी से दो तोला सोना, एक किलो चांदी व 28 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर व्यापारी के सिर में तंमचे की बट से वार किया। राहगीरों के शोर मचाने पर बदमाश तमंचा से फायरिंग करते हुए फरार हो गए, पीडि़त ने थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काम्बिग की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
चोरी में दर्ज की लूट की वारदात ट्यूजडे को सर्राफा व्यापारी फरियाद हुसैन से हुई लूट को पुलिस ने चोरी में दर्ज कर लिया है। इसी तरह 6 दिसंबर को ग्राम टांडा सादात निवासी गल्ला व्यापारी तौफीक अहमद के साथ इसी रोड पर हुई लूट को चोरी में दर्ज किया था। 16 दिसंबर को टेलीफोन एक्सचेंज के पास रहने वाले हाजी शाकिर मलिक के घर आधा दर्जन बदमाशों ने लाखों के आभूषण समेत दो लाख नकदी व 17 कारतूस लूटकर फरार हो गए। इस मामले में भी पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर थी। राज्य मंत्री से की शिकायत ग्राम अहमदाबाद निवासी सर्राफ फरियाद हुसैन ने लूट की वारदात की शिकायत लघु उद्योग राज्य मंत्री भगवत सरन गंगवार से की है। उन्होंने व्यापारी को गुरुवार को बुलाकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।घटना मेरे संज्ञान में नहीं है। मैने आज ही चार्ज संभाला है, यदि पुलिस ने लूट की रिपोर्ट चोरी में दर्ज की है तो जांच कराकर लूट में तरमीम कराई जाएगी। वहीं जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश भी किया जाएगा।
-सीओ नरेश कुमार