- 7 घंटे हुई बिजली कटौती से परेशान हुए लोग

BAREILLY: बिजली कटौती लोगों का सब्र तोड़ रही है। ट्यूजडे को शहर के आधा दर्जन एरिया में बिजली करीब सात घंटे तक बाधित रही है। बिजली सप्लाई ठप होने के चलते लोगों के सामने मुश्किलें खड़़ी हो गई। बिजली बाधित होने से पेयजल सप्लाई पर भी असर पड़ा। सबसे अधिक प्रॉब्लम्स आजाद नगर, ओल्ड सिटी, कटरा चांद खां और राजनगर में रही। लाइन में फॉल्ट आने से इन एरियाज में पूरे दिन बिजली सप्लाई बाधित होने से लोग उबल गए। एक दो बार आपूर्ति हुई लेकिन ट्रिपिंग से बिजली ठप हो गई। ऊपर से जेई और लाइनमैन फोन न उठाने से लोगों का गुस्सा और भड़क गया। लोगों ने आजादनगर में प्रदर्शन किया।

नहीं उठा कर्मचारियों का फोन

एक तरफ जहां बिजली कटौती से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच रहा है। वहीं कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों का सब्र जवाब दे जा रहा है। आजाद नगर के रहने वाले सतेंद्र पटेल ने बताया कि अलग-अलग टाइम पर मैंने लाइनमैन राजा को 5 बार फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। वहीं दूसरी ओर 66 केवीए बिजली घर में बने कंट्रोल रूम में पूरे दिन फोन की घंटी घनघनाती रही। सिर्फ ट्यूजडे को ही 50 से अधिक शिकायतें लोगों ने दर्ज कराई।

Posted By: Inextlive