टीटीई और लड़की की लव एक्सप्रेस पर लगा दहेज का ब्रेक

लड़की ने की डीआईजी से शिकायत, महिला थाना को सौंपी जांच

BAREILLY: एक टीटीई ने पहले ट्रेन में लव का टिकट काटा और जब लव एक्सप्रेस फुल स्पीड में दौड़ते हुए शादी के स्टेशन पर पहुंच गई तो अचानक ब्रेक लगा दिया। दरअसल टीटीई की मां विलेन बनकर उनके प्यार के सफर में दहेज का स्पीड ब्रेकर ले आई हैं। इससे टीटीई को अपने दिल की सीट पर विराजमान कर चुकी लड़की काफी परेशान हो गई। उसने पहले एसएसपी से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई न होने पर वह टयूजडे डीआईजी से शिकायत करने पहुंची। डीआईजी ने मामले की जांच के लिए महिला थाना को लिखा है।

सफर के दौरान हुई थी मुलाकात

कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की प्राइवेट जॉब करती है। करीब तीन साल पहले उसे इमरजेंसी में उत्तराखंड के सफर पर जाना पड़ा। जब उसे ट्रेन में सीट नहीं मिली तो उसने स्टेशन पर मौजूद टीटीई से सीट मांगी। इस पर वहां मौजूद दूसरा टीटीई आया और उसे सीट दिलाने की बात कही। टीटीई ने हेल्प के बहाने लड़की से दोस्ती कर ली। लड़की का नंबर भी मांग लिया और फोन पर बातचीत शुरू कर दी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया। लड़की के घर वाले राजी नहीं हुए लेकिन फिर भी लड़की ने टीटीई से शादी करने का फैसला किया।

पांच लाख रुपए की डिमांड

दोनों की शादी की डेट भी फिक्स हो गई लेकिन उनकी लव एक्सप्रेस पर अचानक दहेज का ब्रेक लग गया। टीटीई की मां ने दहेज में पांच लाख रुपए की मांग कर दी। अब वह दहेज ना देने पर शादी तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। लड़की का आरोप है कि टीटीई भी अपनी मां की बात मान रहा है। इससे लड़की काफी परेशान हो गई और एसएसपी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर वह मंडे को डीआईजी से कंप्लेन करने पहुंची। डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना पुलिस को जांच सौंपी है।

Posted By: Inextlive