ट बेल्ट से बची जानसुबह तीन बजे पीलीभीत बाईपास रोड पर हुआ हादसा।

बरेली( ब्यूरो )। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट लगाना कितना जरूरी है इसका प्रमाण पीलीभीत रोड पर हुए हादसे में देखने को मिला। ट्रक से आमने-सामने हुई भिड़ंत में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार सवार युवक बाल-बाल बच गया। कार चला रहा युवक सीट बेल्ट लगाए था। हालांकि हादसे में उसे हल्की खरोचें आई हैं।

रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक
बदायूं के दातागंज निवासी पंकज भोजीपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज में एडमिट अपने किसी परिचित को देखने आए थे। थर्सडे देर रात वह अपनी कार से वापस बदायूं जाने के लिए निकले। पीलीभीत बाईपास रोड पर डोहरा मोड़ के पास तड़के करीब तीन बजे सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार वापस पीलीभीत की ओर मुड़कर पलट गई। कार चला रहे पंकज कार में ही फंस गए। इसी दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। किसी तरह पंकज कार से बाहर निकले और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पंकज ने बताया कि कार ड्राइव करते समय वह हमेशा सीट बेल्ट लगाते हैं, इसकी वजह से आज उनकी जान बच गई।

Posted By: Inextlive