भाखड़ा नदी में गिरा ट्रक ड्राइवर जिंदा जला
बरेली(ब्यूरो)। मीरगंज थाना क्षेत्र की भाखड़ा नदी के पास एक ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होकर भाखड़ा नदी में जा गिरा। ट्रक जैसे ही भाखड़ा नदी में गिरा वैसे ही उसमें आग लग गई और ट्रक के केबिन में फंसने से ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। ट्रक पर लिखे नम्बर से पुलिस ने ट्रक मालिक को सूचना दी तो दूसरी गाड़ी के ड्राइवर ने मृतक की शिनाख्त की।
रात में हुआ हादसा
हाइवे पर भाखड़ा नदी के फ्लाईओवर पर पहुंचते एक ट्रक ट्राला संख्या एचआर-69-ई- 3632 का टायर फट गया। ट्रक बरेली से रामपुर जाने वाली लाइन से हाईवे पर भाखड़ा नदी पुल के ऊपर पुल की रेलिंग तोडक़र नीचे जा गिरा। जैसे ही फ्लाईओवर से ट्रक नीचे गिरा वैसे ही उसमें आग लग गई। जिसमें चालक की गाड़ी के अंदर ही मौके पर ही जलकर मौत हो गई है। सूचना मिलते ही एसएचओ ने फायर सर्विस की गाड़ी बुला कर आग पर काबू पाया। गाड़ी पर अंकित मोबाइल नंबर से गाड़ी के स्वामी से जानकारी की गई। इसके बाद गाड़ी स्वामी ने दूसरी गाड़ी के चालक फरजान को मौके पर भेजा। जिसके द्वारा दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के चालक का नाम गुरु साहब सिंह निवासी कडेरी फार्म सकारा, हरदोई उत्तर प्रदेश, के रूप में शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने मौके पर ट्रैफिक को सुचारु करा दिया। वहीं मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।