शेरगढ़ से चोरी ट्रक शाही में पकड़ा
-गुरुवार रात शेरगढ़ गैस एजेंसी के पास से हुआ था चोरी
MEERGANJ/SHAHI : गुरुवार रात में शेरगढ़ कस्बे की गैस एजेंसी से चोरी गया ट्रक शाही पुलिस ने पकड़ लिया, मगर चालक फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है। गुरुवार को शेरगढ़ कस्बा निवासी इंतखाब जनपद रामपुर के कैमरी से दस टायरा ट्रक खरीद कर लाए और उन्होंने उसे शेरगढ़ कस्बे में संचालित गैस एजेंसी भवन के पास रात में खड़ा कर दिया। इसके बाद वह अपने घर जाकर सो गए। फ्राइडे सुबह को ट्रक गायब था। वहीं फ्राइडे रात शाही थाना इंस्पेक्टर शिवराज सिंह सरकारी जीप से पुलिस बल लेकर शाही के बाईपास रम्पुरा चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक ट्रक तेजी से चौराहे की ओर आया और पुलिस ने उसे चेकिंग के उद्देश्य से रोका मगर चालक ने उसे रोकने के बजाय और तेजी से दौड़ा दिया। संदेह के तहत पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। चालक ट्रक लेकर मिर्जापुर चौराहे से शीशगढ़ की ओर भागा कि चालक ने पीछा कर रही पुलिस की जीप को ब्रेक लेकर दुर्घटना ग्रस्त करना चाहा। जिससे जीप पलटने से बाल-बाल बची। पुलिस ने सजगता दिखाते हुए चीता मोबाइल को सूचना दी और उसके बाद फिरोजपुर गांव के ईंट-भट्ठे के समीप घेरकर ट्रक को पकड़ लिया मगर चालक फरार हो गया। जानकारी होने पर ट्रक मालिक इंतखाब को बुलाकर पहचान कराई तो यह वही ट्रक निकला जो कि गुरुवार को शेरगढ़ की गैस एजेंसी से चोरी किया गया था।