फरीदपुर पीएचसी में बनेगा ट्रॉमा सेंटर
- रुहेलखंड समेत एनएच 24 पर होगा पहला सरकारी ट्रॉमा सेंटर
- सीएमओ ने देखी जमीन, शासन को भेजने डीएम ने मांगी डीपीआर BAREILLY: रुहेलखंड का पहला सरकारी ट्रॉमा सेंटर फरीदपुर में बनने जा रहा है। फरीदपुर की पुरानी पीएचसी में ट्रॉमा सेंटर बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है। इस योजना के शुरू होते ही रुहेलखंड ही नहीं बल्कि नेशनल हाईवे ख्ब् पर भी यह पहला सरकारी ट्रॉमा सेंटर होगा, जो दिल्ली से लेकर लखनऊ हाईवे के बीच का इकलौता ट्रॉमा सेंटर होगा, जिससे हाईवे पर होने वाले हादसों में घायल पेशेंट्स को तुरंत इलाज मुहैया कराने में आसानी होगी। फ्राइडे को सीएमओ डॉ। विजय यादव ने फरीदपुर में ट्रॉमा सेंटर के लिए जमीन देखी। जमीन की पैमाइश कराईदिल्ली और लखनऊ के बीच करीब पांच सौ किलोमीटर के हाईवे पर एक भी सरकारी ट्रॉमा सेंटर नहीं है। ऐसे में हाईवे पर घायल पेशेंट्स को समय से इलाज नहीं मिल पाता। फ्राइडे को सीएमओ ने ट्रॉमा सेंटर के लिए फरीदपुर में जमीन की पैमाइश कराई। उन्होंने बताया कि इसमें न्यूरो सर्जन, प्लास्टिक सर्जन, आर्थोपेडिक, फिजीशियन सहित कई एक्सपर्ट्स होंगे साथ ही आईसीयू की सुविधा भी होगी। सीएमओ ने बताया कि इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) एक दो दिन में बनाकर शासन को भेजी दी जाएगी।