बरेलियंस को कोविड से सेफ करेगा ट्रिपल टी
बरेली (ब्यूरो)। कोरोना की थर्ड वेव की दस्तक की आशंका शासन पहले से ही जता रहा है ऐसे में अब बाहरी प्रदेशों में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन से ग्रसित भी कई केस सामने आ चुके हैं ऐसे में शासन ने ट्यूजडे को कोरोना को लेकर नई गाइड लाइन जारी कर दी है। जिसमें किस प्रकार संक्रमण से मरीजों को बचाव करना है इसके लिए ट्रिपल टी फार्मूला यानि टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट से मरीज का इलाज करना है।
कोविड हॉस्पिटल में ही होंगे आइसोलेटहेल्थ अफसरों के अनुसार अगर किसी मरीज में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो मरीज को होम नहीं बल्कि कोविड हॉस्पिटल में 10 दिन तक आइसोलेट रहना होगा। वहीं संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी अपने घर पर सात दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा। मरीज की निगरानी आईडीएसपी को भी अलर्ट कर दिया गया है।
डेली सेंटर को देनी होगी रिपोर्ट
जिले में कोरोना की दस्तक के बाद विकास भवन में कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है जिले में किसी भी एरिया में संक्रमित मरीज मिलने के बाद आईडीएसपी की ओर से सेंटर को सूचना दी जाएगी। इसके बाद मरीजों संक्रमण मुक्त होने के बाद भी हाल जानने की जिम्मेदारी सेंटर को सौंपी गई है।
कोरोना की सेकेंड वेव का प्रकोप कम होने के बाद जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में बिना कोरोना जांच के ब्लड संबंधी जांचे करा सकते थे लेकिन आगामी सप्ताह से टेस्ट के लिए एंटीजन जांच की अनिवार्यता दोबारा से लागू कर दी जाएगी। वर्जन
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद शासन ने गाइड लाइन जारी की हैं। जिसके तहत अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी से अपील है कि कोरोना से बचाव करते रहें।
डॉ। बलवीर सिंह, सीएमओ