ट्रिपल राइडिंग विल बी क्लोज्ड
कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत एसपी सिटी हुए पब्लिक से इंट्रेक्ट
ट्रिपल राइडर देते हैं लूट व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम BAREILLY: सिटी में बाइक सवार लगातार क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। सबसे ज्यादा चेन स्नैचिंग, लूट व ईवटीजिंग घटनाएं होती है। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत राजेंद्र नगर में आयोजित एक मीटिंग में पब्लिक ने अधिकारियों के सामने ये बातें रखीं। वहीं आफिसर्स ने इन्हें दूर कराने का भरोसा दिलाया। मीटिंग में एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, एसपी ट्रैफिक बृजेश श्रीवास्तव, सीओ सिटी अरुण कुमार, सीओ ट्रैफिक नरेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एसपी सिटी ने हर हाल में सिटी में ट्रिपल राइडिंग पर लगाम लगाने की बात कही है। चेन स्नैचिंग इज डेंजर देन लूटट्रिपल राइडिंग पर लगाम कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शाम के वक्त चौराहों पर पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे हैं। एसपी सिटी ने कहा कि वह चैन स्नैचिंग को लूट से भी ज्यादा डेंजर्स मानते हैं। स्नैचिंग से पूरे पुलिस सिस्टम पर सवाल खड़ा हो जाता है। पुलिस का काम है कि पब्लिक के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करे। इसके लिए पब्लिक से कम्युनिकेशन बहुत जरूरी है। वहीं पब्लिक ने भी माना कि महिलाओं को चेन व कुंडल पहनें, लेकिन ढककर चलें तो ज्यादा बेहतर होगा। वहीं पब्लिक ने एसपी सिटी से कुतुबखाना व धर्मकांटा पर लगने वाले जाम से भी अवगत कराया।