स्केच से पकड़ में आएगा हसीन, ज्वेलर गिरफ्तार
-बारादरी पुलिस ने बनवाया स्केच
-ज्वेलर ने लूट का सामान खरीदा था BAREILLY: सुरेश शर्मा नगर ट्रिपल मर्डर के मेन आरोपी हसीन को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसका स्केच तैयार कराया है। स्केच जल्द ही डीसीआरबी के माध्यम से पूरे यूपी में सर्कुलेट कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने हसीन गैंग से लूट का सामान खरीदने वाले ज्वेलर राजू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उससे लूट का कुछ सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने छैमार गैंग के चार मेंबर को भी हिरासत में लिया है। उन्होंने इज्जतनगर समेत कई जगह लूट की वारदात को अंजाम ि1दया है। दो हुलिए किए गए तैयारहसीन को देखने वाले शख्स के जरिए स्केच तैयार किया गया है। टयूजडे रात उसे बारादरी थाना में बुलाया गया। साइबर सेल ने उसके बताए गए हुलिए के आधार पर स्केच तैयार किया। हसीन के दो प्रकार के स्केच बनाए गए हैं। दोनों स्केच में उसके बाल और दाढ़ी-मूछ में अंतर है। ऐसा इसलिए कि वह धर्म के हिसाब से हुलिया बदलता है।
दो साल से जानता था हसीन गैंग कोवहीं गिरफ्त में आए ज्वेलर का नाम राजू वर्मा है। वह मूलरूप से मुन्नूगंज शाहजहांपुर का रहने वाला है। वह तीन साल से ठिरिया कैंट में दुकान चला रहा था। वह दो साल से हसीन व उसके गैंग मेंबर को जानता था और उनसे लूट व चोरी की ज्वेलरी खरीदता था। पुलिस ने उसे सैटेलाइट के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से इंजीनियर योगेश के घर से लूटा गया कुछ सामान व अन्य लूट का सामान बरामद हुआ है। योगेश की पत्नी के टाप्स भी उसके पास से मिले हैं। इन टाप्स को योगेश के भाई रवींद्र ने पहचान भी लिया है।