बुधवार से नए कार्यालय में लाइसेंस बनाने काम शुरू हो गया. जिसके बाद अब उपभोक्ताओं को नकटिया स्थित कार्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा. बुधवार सुबह को आरटीओ प्रशासन कमल गुप्ता एआरटीओ प्रशासन मनोज ङ्क्षसह ने नए कार्यालय पहुंच व्यवस्था को देखा


बरेली(ब्यूरो) नकटिया स्थित आरटीओ के लाइसेंस विभाग को विकास भवन के पीछे स्थित ड्राइङ्क्षवग ट्रेङ्क्षनग इंस्टीट््यूट में शिफ्ट कर दिया गया। जहां पहले दिन आने वाले आवेदकों से यहां पर बने ट्रैक पर दो पहिया व चार पहिया वाहन भी चलवाकर देखा गया। पहले दिन जहां सभी आवेदकों का काम आसानी से हुआ। वहीं नए कार्यालय की जानकारी न होने पर अधिकांश आवेदक लाइसेंस बनवाने के लिए नकटिया स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें सही पता देकर वापस भेजा गया। बता दें कि 1947 से आरटीओ किराए के भवन में चल रहा था।


नहीं जाना होगा नकटिया
कार्यालय के बाहर दलालों ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था। कई बार यहां कार्रवाई किए जाने के बाद भी स्थिति पहले जैसी हो जाती थी, लेकिन अब कार्यालय को नया ठिकाना मिल गया है। विकास भवन के पीछे 12 बीघा में नया कार्यालय बना गया है। जहां पर सिर्फ लाइसेंस से संबंधित ही काम होंगे। बुधवार से नए कार्यालय में लाइसेंस बनाने काम शुरू हो गया। जिसके बाद अब उपभोक्ताओं को नकटिया स्थित कार्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा। बुधवार सुबह को आरटीओ प्रशासन कमल गुप्ता, एआरटीओ प्रशासन मनोज ङ्क्षसह ने नए कार्यालय पहुंच व्यवस्था को देखा। एआरटीओ प्रशासन मनोज ङ्क्षसह ने बताया कि अब लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को नकटिया कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।

Posted By: Inextlive