ट्रेन्स के निरस्त होने रीशेड्यूल होने रूट बदलने से यात्रियों की परेशानियां कम होने का नम नहीं ले रही हैं. पहले वाराणसी मंडल में काम कराए जाने और अब बंथरा में रेलवे ट्रैक पर काम होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करन पड़ रहा है.

बरेली(ब्यूरो)। ट्रेन्स के निरस्त होने, रीशेड्यूल होने, रूट बदलने से यात्रियों की परेशानियां कम होने का नम नहीं ले रही हैं। पहले वाराणसी मंडल में काम कराए जाने और अब बंथरा में रेलवे ट्रैक पर काम होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करन पड़ रहा है। बंथरा में अतिरिक्त लूप लाइन के निर्माण को नन इंटरलाङ्क्षकग कार्य कराया जा रहा है, जिसकी वजह से शुक्रवार को यात्रियों को परेशानी का सामनाा करना पड़ा, लेकिन अगले कुछ दिन यात्रियों को परेशानी और बढऩे वाली है।

उठानी पड़ी परेशानी
उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले मुरादाबाद रोजा रेलखंड के बीच स्थित बंथरा स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉङ्क्षकग के कमीशङ्क्षनग कार्य को कराया जान है। इसमें प्री-नन इंटरलाङ्क्षकग और नॅन इंटरलॉङ्क्षकग की वजह से उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेन्स को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में ट्रेन्स की रीशिड्यूङ्क्षलग एवं नियंत्रण किया जा रहा है। शुक्रवार को भी राज्यरानी एक्सप्रेस, बरेली प्रयागराज समेत कई ट्रेन्स को निरस्त रखा गया। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करन पड़ा।

ये ट्रेन्स हुई प्रभावित
रेलवे प्रशासन के मुताबिक शनिवार को ट्रेन 15073 ङ्क्षसगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, टनकपुर से 13 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस को शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते संचालित किया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन 15043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम एक्सप्रेस, काठगोदाम से 13 एवं 15 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस को शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्ते संचालित होगी। जम्मूतवी से 13 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी से चार घंटे, लालगढ़ से 13 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से तीन घंटे रि-शिड्यूल करके संचालित किया जाएगा। वहीं, दरभंगा से 13 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

26 ट्रेन रहेंगी निरस्त
यह ही नहीं, ट्रेन 15011 लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, ट्रेन 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस, ट्रेन 15119 बनरस-देहरादून एक्सप्रेस, ट्रेन 15127 बनरस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, ट्रेन 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस, ट्रेन 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, ट्रेन 14235 बनरस-बरेली, ट्रेन 14307 प्रयागराज बरेली, ट्रेन 04379 रोजा बरेली पैसेंजर, 14236 बरेली बनरस, 14308 बरेली-प्रयागराज, 04380 बरेली-रोजा पैसेंजर, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़, 15119 जनता एक्सप्रेस, 15127 काशी विश्वनथ एक्सप्रेस, 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस, 14512 नौचंदी एक्सप्रेस, 12204 सहरसा गरीबरथ समेत बड़ी संख्या में ट्रेनें शनिवार को निरस्त रहेंगी। इसके बाद रविवार को बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 26 ट्रेन निरस्त रहेंगी।

रोडवेज बसों से सफर करने की मजबूरी
रेलवे जंक्शन पर ट्रेन्स के न मिलने से यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। रेलवे जंक्शन पर पैसेंजर्स की भीड़ लग रही है। वहां पर ट्रेन्स के निरस्त होने का पता चलने पर काफी हताशा हाथ लग रही है। ऐसे में पैसेंजर्स वहां से सीधा अपने गंतव्य के अनुसार बस लेने के लिए पुराना रोडवेज बस स्टैंड अथवा सेटेलाइट बस स्टैंड पहुंचे। इससे रोडवेज बस स्टैंड्स पर भी काफी भीड़ लग रही है।

Posted By: Inextlive