उड़ीसा से चली सरिया बरेली नहीं पहुंची, ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिक गिरफ्तार
-प्रेमनगर पुलिस ने 200 ¨क्वटल सरिया और 6.10 लाख रुपये बरामद किए
बरेली : उड़ीसा के ट्रांसपोर्टर के जरिये 16.82 लाख रुपये की सरिया खरीदने के बाद बरेली नहीं पहुंचाने के मामले में प्रेमनगर पुलिस ने गुडवर्क किया। ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने के बाद 200 ¨क्वटल और 6.10 लाख रुपये बरामद किए हैं। 32460 किलो सरिया मंगाई थीनैनीताल रोड की एसबीएचबी स्टील्स के मालिक शलभ गोयल ने एक ट्रक सरिया उड़ीसा के सुंदरगढ़ की रूगटा माइंस लि। कमांडा स्टील प्लांट से बुक कराई थी। 12 अगस्त को उन्होंने 32460 किलो वजन की सरिया के लिए 16.82 लाख रुपये का भुगतान भी किया। सरिया को उड़ीसा से बरेली लाने के लिए झारखंड के जमशेदपुर के ट्रांसपोर्टर संतोष कुमार से ठेका तय हुआ। जिसके ऐवज में 58428 रुपये किराया तय हुआ। उन्हें बताया गया कि आपका ट्रक ड्राइवर फईम लेकर आ रहे हैं। साथ में ट्रक मालिक का मोबाइल नंबर दिया गया। उड़ीसा ट्रांसपोर्ट के मालिक संतोष कुमार ने स्टील प्लांट से निकलते ही फोन करके बताया, लेकिन इसके बाद ड्राइवर के नंबर पर संपर्क करने पर ट्रक खराब होने की जानकारी देकर गुमराह करता रहा। 20 अगस्त से मोबाइल बंद जाता रहा। फिर संतोष से संपर्क करने पर टालमटोल करने लगा। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उड़ीसा ट्रांसपोर्ट के मालिक संतोष कुमार, ड्राइवर फईम और ट्रक मालिक राजू और तस्लीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके बाद प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक शितांशु शर्मा ने टीम को लगाकर ट्रक को बरामद कर लिया। 200 ¨क्वटल सरिया और 6.10 लाख रुपये नगद बरामद किए।