- शहर में पूरे दिन बनी रही बिजली की समस्या

- इंवर्टर ने भी दे दिया जवाब

- शहर में पूरे दिन बनी रही बिजली की समस्या

- इंवर्टर ने भी दे दिया जवाब

BAREILLY:

BAREILLY:

अंधाधुंध हुई बिजली कटौती से बरेलियंस सैटरडे को कराह उठे। इंटवर्टर का बैकअप व जनरेटर का तेल खत्म हो गए लेकिन, बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी। विभाग के कंट्रोल रूम में शिकायतों का अंबार लग गया। कर्मचारी और अधिकारी ने आश्वासन तो दिया लेकिन शहरवासियों को बिजली नहीं मिली। शहर की ऐसी हालत ट्रांसमिशन की सीटी में आई खराबी से हुई। इसे दुरुस्त करने में विभाग को ख्0 घंटे से भी अधिक का समय लग गया।

सीटी ने बजायी लोगों की सीटी

सिविल लाइंस स्थिति क्फ्ख् केवीए क्षमता वाले ट्रांसमिशन की सीटी फ्राइडे रात करीब क्0 बजे बजने लगी। कर्मचारियों ने देखा तो ट्रांसमिशन कैंपस में अंडर ग्राउंड बिछे केबल फुंक रहे थे। इसके फुंकते ही शहर के आधा दर्जन सब स्टेशन ठप हो गए। रात में आई प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए विभाग के कर्मचारी सैटरडे को पूरे दिन लगे रहे। देर शाम प्रॉब्लम दूर हुई के बाद बिजली बहाल हो सकी।

नहीं ले सका एक साथ लोड

फ्राइडे पूरी रात और सैटरडे पूरा दिन बिजली सप्लाई न मिलने से लोग उबल गए। हालांकि ट्रांसमिशन से डिस्ट्रिब्यूशन को शिफ्ट वाइज थोड़ी बहुत बिजली की सप्लाई की गई लेकिन फ्0 मिनट होते ही ट्रांसमिशन पर ओवरलोड का सिग्नल देने के चलते आपूर्ति काट दी जा रही थी। समस्या से सब स्टेशन पर बिजली रामपुर गार्डेन, शहदाना, सदर, कैंट, दूरदर्शन सहित कई सब स्टेशन प्रभावित रहा। अधिकारियों बताया कि, सीटी का काम ट्रांसमिशन के मैनेजमेंट और प्रोटेक्शन का होता है। सीटी और कई केबल जल जाने से बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई।

मची रही हाय-तौबा

ट्रांसमिशन में आई खराबी से सभी एरिया में सिर्फ ब् घंटे ही सैटरडे शाम तक बिजली मिल सकी। जबकि गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। बिजली न मिलने से परेशान लोग फोन कर रहे थे तो दूसरी ओर कर्मचारी सिर्फ आश्वासन दे रहे थे। बिजली न मिलने से लोगों के इंवर्टर भी जवाब दे गए। बिजली कटौती के कारण ऑयल पंप पर डीजल की डिमांड काफी बढ़ गयी। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अशोक गुप्ता के सैटरडे को रोज के मुकाबले एक लाख लीटर अधिक डीजल बिका।

सीटी के खराबी आने से समस्या उत्पन्न हुई थी। प्रॉब्लम दूर करने के बाद सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

एके अग्रवाल, एसई, ट्रांसमिशन

Posted By: Inextlive