शिक्षित ट्रांसजेंडर के सहयोग से मुख्यधारा में लाएं जाए अन्य


बरेली(ब्यूरो)। ट्रांसजेंडर समुदाय के मुद्दे एवं समस्याओं के स्थानीय निराकरण के संबंध में डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय समिति की बैठक की। उन्होंने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के चिन्हांकन करने में मदद करें, जिससे इस समुदाय के लोगों का शत-प्रतिशत पहचान पत्र जारी हो सके। ट्रांसजेंडर पहचान पत्र जारी होने के बाद राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों को आसानी से मिल सकेगा, इसके अभाव में अभी लाभदायक योजना इस वर्ग तक नहीं पहुंच पा रहीं हैं। पहचान पत्र मिलने के बाद समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदान की जाने वाली लाभ परक योजनाओं से सीधे जुड़ सकेगें, जिससे वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित होने पर वृद्धाश्रम में दाखिल कराने आदि से जुड़ पायेगें। ट्रांसजेंडर समुदाय में शिक्षित लोगों का आवश्यक सहयोग लेकर जिले में कहीं भी रहने वाले ट्रांसजेंडर व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति संवेदना रखें, उन्हें पूरा सम्मान दें। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम (प्रशासन) ऋतु पुनिया, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, बीएसए विनय कुमार, डीपीओ नीता अहिरवार व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive