फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी में दो सप्ताह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को आखिर चेंज कर दिया गया.


बरेली(ब्यूरो)। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी में दो सप्ताह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को आखिर चेंज कर दिया गया। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में न्यूज पब्लिश होने के बाद अफसरों की तंद्रा भंग हुई और उन्होंने पब्लिक की परेशानी का संज्ञान लेते हुए अगले दिन ही ट्रांसफार्मर को चेंज करा दिया। इसके बाद भीषण गर्मी से ग्रामीणों को राहत मिल सकी। अब ट्रांसफार्मर चेंज होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

अफसरों ने लिया संज्ञान
शिवपुरी गांव में करीब डेढ़ सप्ताह से ट्रांसफार्मर फुंका होने के चलते लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने इस मामले को ले कर डीएम और क्षेत्रीय विधायक से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कई कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक बिजली सप्लाई सुचारू करने की मांग की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक क्षेत्रीय लाइनमैन द्वारा कुछ सुविधा शुल्क मांगने की बात कही। फूंके ट्रांसफार्मर की सूचना लाइनमैन व क्षेत्रीय अवर अभियंता अश्वनी कुमार को देकर टोल फ्री नम्बर पर भी कॉल की। इसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। 16 अप्रैल को क्षेत्रीय लाइनमैन ने अधिकारियों के लिए फुंके टांसफार्मर की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करके भेज दी। इसके बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस पर अफसरों ने पब्लिक की समस्या को संज्ञान लिया और थर्सडे को नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया। वहीं फरीदपुर एसडीओ सतीश जयसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया, समस्या को देखते हुए ट्रांसफार्मर नया लगवा दिया गया है।

Posted By: Inextlive