एसपी जीआरपी ने दिए निर्देश अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करें कार्रवाई

BAREILLY:

चलती ट्रेनों में पत्थरबाजी की वारदात होने पर बिना आरोपियों की पहचान हुए भी एफआईआर दर्ज होगी। ऐसी किसी भी तरह की घटना होने पर जीआरपी तुरंत एक्शन लेगी और मुकदमा दर्ज करेगी। पत्थरबाजी में शामिल आरोपियों की पहचान न होने की स्थिति में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुरादाबाद सेक्शन के एसपी जीआरपी वैभव कृष्णा ने यह आदेश जारी किए हैं। दरअसल मुसाफिरों को परेशान करने के लिए कई बार असामाजिक तत्वों की ओर से ट्रेनों में पत्थरबाजी की जाती है। जिसमें कई बार लोको पायलट, गार्ड व मुसाफिर गंभीर रूप से चोटिल भी हो जाते हैं। इन घटनाओं पर पहले जीआरपी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करती थी। उसके बाद ही मुकदमा दर्ज होता था। इसी के चलते कई बार आरोपियों की पहचान न होने पर घटना की एफआईआर दर्ज होने से रह जाती थी।

Posted By: Inextlive