Bareilly: हत्यारोपी पुलिस कर्मियों को अब तक अरेस्ट न किए जाने के विरोध में मृतक दीपक के परिजनों ने ट्यूजडे को जंक्शन पर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के नेतृत्व में करीब चालीस मिनट तक अवध असम एक्सप्रेस को रोके रखा. इस प्रदर्शन को देखते हुए जंक्शन पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. दीपक के पिता ने आत्मदाह की धमकी तक दे डाली. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पुलिस कस्टडी में रेलवे कॉलोनी निवासी दीपक की मौत हो गई थी. दीपक के हत्यारोपी कोतवाल वीरेंद्र सिंह यादव तथा सिपाही मुकेश गिरी व रूम सिंह फिलहाल फरार है.


अवध असम एक्सप्रेस को रोकाट्यूजडे दोपहर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन डिवीजनल सेक्रेट्री एमपी चौबे, सेक्रेट्री गोविंद सिंह चौहान व अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में दीपक के परिजन जंक्शन पहुचे। करीब 1 बजकर 20 मिनट पर सभी ने मिलकर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अवध असम एक्सप्रेस को रोक दिया। दीपक की बहनें व अन्य महिलाएं ट्रेन के इंजन पर चढ़ गई तथा अन्य लोग पटरी पर खड़े हो गए। ट्रेन रोके जाने से पीछे से आ रही राजधानी एक्सप्रेस भी 15 मिनट लेट हो गई।आजम खां ने दिया भरोसा
अवध असम एक्सप्रेस में यूपी केबिनेट मिनिस्टर आजम खां भी थे। उन्हें पता चला तो उन्होंने मीडिया से कहा कि दीपक के परिजनों को न्याय मिलेगा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जंक्शन पर दीपक के परिजनों, यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सीओ सिटी तथा सिटी मजिस्ट्रेट ने वार्ता की। इसीओ ने उनसे उचित जांच तथा पांच-छह दिनों में कोतवाल की गिरफ्तारी का समय मांगा। लेकिन परिजनों ने दो दिन का समय दिया। सीओ व सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद परिजन जंक्शन से घर लौटे।

Posted By: Inextlive