नाम से सुपरफास्ट, ट्रैक पर घंटों लेट
ढ्डड्डह्मद्गद्बद्यद्य4@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ
क्चड्डह्मद्गद्बद्यद्य4 : रेलवे में सुपरफास्ट कटेगरी में आने वाली ट्रेनों की रतार पर ठंड ने घंटों की देरी का ब्रेक लगा दिया है। ठंड के चलते ट्रैक पर घंटों की देरी से सुपरफास्ट ट्रेने ाी रेंग रही हैं। मंडे को 12203 गरीब रथ सुपरफास्ट अपने तय समय से लेट चल रही है। वहीं 12331 हिमगिरी सुपरफास्ट पूरे 16.40 घंटे लेट रही। इस ट्रेन को संडे रात 11.23 बजे जंक्शन पर पहुंचना था, लेकिन यह मंडे को शाम 4.05 बजे पहुंच सकी। इसी तरह 15604 अवध आसाम एक्सप्रेस 14 घंटे, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 14 घंटे लेट, 13151 सियालदाह एक्सप्रेस 1.40 घंटे लेट, 14258 काशी एक्सप्रेस 2 घंटे, 05904 गोहाटी स्पेशल 10 घंटे लेट रही।
>