BAREILLY: नॉर्दर्न रेलवे के ट्रेनों पर नो लोकेशन और देरी की मार पड़ी है। जिसका खामियाजा पैसेंजर्स उठा रहे हैं। गोरखधाम एक्सप्रेस हादसे के बाद अभी तक रेलवे उबरा नहीं है। थर्सडे को भी गुमशुदा और घंटो देरी से चल रही ट्रेनों का सिलसिला जारी रहा। क्ब्म्0ब् जनसाधारण जिसे बरेली में थर्सडे रात क्क्.ख्भ् बजे पहुंचना था वह इंक्वायरी में नो लोकेशन दिख रही थी। वहीं क्भ्ख्09 जनसेवा की लोकेशन पता करने में भी रेलवे नाकाम रहा, जबकि क्भ्ख्क्क् जननायक 8 घंटे, क्भ्90ब् डिब्रूगढ़ 9 घंटे और क्भ्00भ् राप्ती गंगा एक्सप्रेस क्म् घंटे से ज्यादा लेट रही। जिससे सैकड़ों पैसेंजर्स परेशान रहे और कई ने सफर रद्द किया।

Posted By: Inextlive