ट्रेनों में बढ़ती क्राइम वारदातों को रोकने की कवायद

जीआरपी मुरादाबाद की एनआईसी एसएमएस मुहिम

BAREILLY: लोकसभा चुनाव के दौरान ट्रेनों में बढ़ती लूट, चोरी और छेड़खानी सहित अन्य वारदातों की बाढ़ सी आ गई थी। ऐसे में अपराधियों से पैसेंजर्स को बचाने और उन्हें सेफ सफर कराने को जीआरपी ने एक नई पहल की है। जीआरपी मुरादाबाद ने नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर, से मिलकर एनआईसी एसएमएस की कवायद शुरू की है। जिससे ट्रेनों में होने वाली वारदातों के खिलाफ क्विक एक्शन लिया जा सकें। मुरादाबाद जीआरपी के मुताबिक ट्रेनों में क्राइम की वारदातों पर फोर्स तक देरी से सूचना पहुंचती थी। एनआईसी एसएमएस शुरू होने से किसी वारदात या घटना की सूचना मिलते ही इसे सभी जीआरपी फोर्स व अधिकारियों को मेसेज के जरिए इंफॉर्म कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी जीआरपी जवानों, एसआई, इंस्पेक्टर व सीओ लेवल तक के अधिकारियों के मोबाइल नं। की एनआईसी वेबसाइट में लिस्ट बनाई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही मुरादाबाद जीआरपी सेक्शन सभी जीआरपी स्टाफ व ट्रेन में पिकेट ड्यूटी में तैनात सिपाहियों को एसएमएस से अलर्ट कर देगा।

Posted By: Inextlive