जंक्शन पर मिली महिला को बहला फुसला होटल ले जाकर की वारदात

महिला की कंप्लेन पर जीआरपी ने कोतवाली के होटलों में ली तलाशी

आरोपी लोको पायलट को शराब देने वाला अवैध वेंडर जीआरपी की गिरफ्त में

BAREILLY:

ट्रेनों में लूटपाट के शिकार बनने वाले मुसाफिर अब जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों से भी सेफ नहीं रह गए। जंक्शन पर हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही एक अकेली महिला को लोको पायलट ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपी लोको पायलट ने महिला को ट्रेन के आने तक होटल में खाना खिलाने और उसकी मदद करने का झांसा दिया। लोको पायलट महिला को थाना कोतवाली के नजदीक एक होटल ले गया जहां उसका रेप किया और विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। महिला ने वेडनसडे को जीआरपी थाने में लोको पायलट के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है।

चाय के ऑफर पर लूटी इज्जत

पीलीभीत के बार्न नवादा की रहने वाली महिला सुमन (परिवर्तित नाम) ट्यूजडे को ऋषिकेश जाने के लिए जंक्शन के प्लेटफॉर्म नं। ख् पर आई। यहां उसने हरिद्वार जाने वाली ट्रेन के बारे में एक स्टॉल पर पूछा। महिला का आरोप हैं स्टॉल पर ही राकेश शर्मा नाम के एक आदमी ने खुद को ट्रेन का ड्राइवर (लोको पायलट) बताया। राकेश शर्मा ने स्टॉल पर काम कर रहे एक अवैध वेंडर राम कुमार से चाय मंगवाई और महिला को पिलाई। इसके बाद ट्रेन के आने तक होटल में खाना खिलाने के नाम पर होटल ले गया।

अस्मत के साथ रुपए भी लूटे

महिला का आरोप है कि लोको पायलट ने उसे चाय पिलाई और खुद वेंडर से शराब मंगाकर पी। फिर उसे रोडवेज के पास एक होटल में ले गया। जहां खाना खिलाने के बाद कमरे में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी भी की। महिला का आरोप है कि लोको पायलट ने अस्मत लूटने के साथ ही उसके पास से ब्भ्0 रुपए भी लूट लिए और विरोध करने पर चेहरे पर मारने के साथ ही सिर दीवार से भिड़ाकर मारा। सुबह म् बजे रोडवेज के पास उसे छोड़कर जल्द वापस आने की बात की और फरार हो गया। इसके बाद महिला जंक्शन पर जीआरपी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

अवैध वेंडर हिरासत में

महिला की शिकायत और निशानदेही पर जीआरपी ने प्लेटफॉर्म से अवैध वेंडर राम कुमार को हिरासत में ले लिया। दभाउरा के मूल निवासी अवैध वेंडर राम कुमार ने बताया कि वह सुभाषनगर शिव मंदिर के पास रहता है। उसने महिला को ट्यूजडे शाम आरोपी लोको पायलट के साथ देखा। इनके साथ एक आदमी व एक और औरत भी थी। लोको पायलट के कहने पर उसने उसे शराब की बोतल और चाय दी। वेंडर ने बताया कि उसने आरोपी लोको पायलट को अक्सर जंक्शन पर देखा है और एक बार उसे चंडीगढ़ एक्सप्रेस के इंजन में बैठा देखा था।

जीआरपी ने खंगाल रोडवेज का इलाका

महिला की शिकायत पर तुरंत ही जीआरपी इंचार्ज चंद्रशेखर गुप्ता फोर्स संग दोपहर करीब एक बजे रोडवेज पहुंचे। रोडवेज पहुंचकर जीआरपी ने महिला से होटल की शिनाख्त कराई। लेकिन आधा घंटा बीतने के बाद भी पीडि़त महिला होटल नहीं पहचान सकी। जिसके बाद इंस्पेक्टर महिला को लेकर वापस जीआरपी थाना ले आए। यहां महिला की शिकायत पर आरोपी लोको पायलट के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

टूटा 'ट्रेन ड्राइवर' से भरोसा

रेप का शिकार हुई महिला ने बताया कि उसका लंबे समय से अपने पति से विवाद चल रहा है। पति दिल्ली में रिक्शा चलाता है। पति से अनबन के चलते घर में चूल्हा भी अलग कर दिया है। महिला के तीन बच्चे हैं। महिला ने बताया कि आरोपी लोको पायलट पर उसने यूं ही भरोसा नहीं कर लिया था। डेढ़ साल पहले बिहार के कटिहार स्टेशन पर उसका सबसे छोटा बेटा ट्रेन में छूट गया था। बच्चे के गुम होने पर ट्रेन के ड्राइवर ने ही उसकी मदद की और बच्चे को ढूंढकर उसकी गोद में दिया। ट्रेन ड्राइवर पर इसी भरोसे की बुनियाद पर वह ट्यूजडे को लोको पायलट राकेश शर्मा के मदद करने की बात पर उसके साथ चल दी।

--------------------------

महिला ने लोको पायलट के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। वेंडर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मुकदमा दर्ज कराकर कोतवाली थाने में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। - चंद्रशेखर गुप्ता, इंचार्ज जीआरपी थाना

Posted By: Inextlive