Bareilly: इज्जतनगर मंडल ने बरेली-लालकुआं 84.85 मीटर गेज के रेल खंड को ब्रॉड गेज में कन्वर्ट करने के लिए 1 जनवरी से मेगा ब्लॉक देने का डिसीजन लिया है. इस वजह से इस रूट पर कुछ ट्रेनों का संचालन अगली सूचना तक बंद कर दिया जाएगा. करीब 190 करोड रुपए की लागत से बनने वाली इस लाइन के लिए रेलवे ने 13 बड़े पुलों और 65 छोटे पुल बनवाए हैं. ब्रॉड गेज कंप्लीट हो जाने पर इस रूट पर बड़ी लाइन की तेज रफ्तार ट्रेनें चल सकेंगी.


Mega block के mega effects४ऐशबाग से लेकर लाल कुआं के बीच चलने वाली 15308-15307 नैनीताल एक्सप्रेस अगली सूचना तक बरेली -ऐशबाग-बरेली के बीच में चलेगी।४15311-15312 कासगंज-लालकुआं-कासगंज कुमाऊं एक्सप्रेस का संचालन कासगंज से बरेली सिटी के मध्य किया जाएगा। ये ट्रेन बरेली सिटी से 21:30 पर कुमाऊं के लिए रवाना होगी। वहीं बरेली के लिए आने वाली कुमाऊं एक्सप्रेस पूर्व निर्धारित समय सारिणी के  मुताबिक आएगी। ४15313-15314 बरेली ऐशबाग एक्सप्रेस के  वक्त में आंशिक परिवर्तन किया गया है। से अब ये अब मैलानी से 17:15 पर रवाना होगी और बरेली जं 20:30 बजे पहुंचेगी। वहीं बरेली जंक्शन से 6:35 पर रवाना होगी। रद रहेंगी ये ट्रेनें 52209-52210, 52211-52212, 52287-52288 सवारी गाडिय़ों का संचालन 1 जनवरी से रद रहेगा।

Posted By: Inextlive