इंटीगे्रटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत बरेली ट्रैफिक पुलिस का होगा सुधार

जल्द ही शासन को करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए की कीमत का भेजा जाएगा प्रस्ताव

>

BAREILLY: जल्द ही बरेली शहर में टै्रफिक सिस्टम हाईटेक होने जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस सिग्नल तोड़न वालों के घर चालान भेजेगी, ई-चालान करेगी, गाडि़यों में जीपीएस सिस्टम होगा। इतना ही नहीं किसी का एक्सिडेंट हो गया तो एंबुलेंस से घायल को भी हॉस्पिटल भी पहुंचाएगी। इसके अलावा भी कई हाईटेक इक्विपमेंट ट्रैफिक पुलिस के पास मौजूद होंगे। इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इसके तहत करीब क् करोड़ ब्0 लाख रुपए के इक्विमेंट खरीदे जाएंगे। यही नहीं दामोदार पार्क को ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के रूप में डेवलप किया जाएगा।

ट्रैफिक प्रॉब्लम दूर करने की कवायद

सिटी में आए दिन ट्रैफिक प्रॉब्लम बनी रहती है। ट्रैफिक सिग्नल खराब होने से लोग चौराहों को बिना रुके तेजी से पार करते हैं। इससे कई बार एक्सीडेंट भी हो जाता है। जाम की भी स्थिति बनी रहती है। एक्सीडेंट की कई कॉल ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचती हैं लेकिन एंबुलेंस न होने से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में प्रॉब्लम होती है। इसके अलावा हाथ से चालान काटना पड़ता है। जिसमें प्रॉब्लम होती है। कई लोग ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर भाग जाते हैं तो उनकी फोटो चालान भेजने की सुविधा नहीं है। इन्हीं सभी प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

कैटेगरी में तैयार प्रपोजल

ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए डीआईजी ने रेंज के सभी जिलों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में एसपी ट्रैफिक बरेली ओपी यादव को नोडल ऑफिसर बनाया गया। एसपी ट्रैफिक ही सभी जिलों का प्रस्ताव तैयार करने के बाद डीआईजी को देंगे और इसे शासन को भेजा जाएगा। जो प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है उसे यातायात प्रवर्तन संबंधी कार्य, यातायात शिक्षा संबंधी कार्य और सड़क सुरक्षा के उपाय के तहत तैयार किया गया है।

क्- दुर्घटना में होने वाली मौत दर को कम करने के लिए ब्लैक स्पॉट चेतावनी व संकेतक बोर्ड, तीव्र मोड़, कट व घनी आबादी के लिए भ्00 वर्ग फिट तक के बोर्ड की डिमांड की गई है।

ख्-सिक्योरिटी रिलेटेड माडर्न इक्विपमेंट के लिए स्पीड ब्रेकर, स्प्रिंग पोस्ट, कोन, कैट आई, सोलर कैट आई, कोनवक्स मिरर, डेलीनेटर आयरन, सोलर डेलीनेटर, प्लास्टिक और लोहे की चेन, बाइक विद लाउड हैलर एंड लाइट, मोबाइल बैरियर, फोल्डिंग बैरियर, ट्रैफिक हेल्मेट, रेन कोट की डिमांड।

फ्- रोड एक्सीडेंट में घायल को व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस

ब्- यातायात ट्रेनिंग पार्क के तहत दामोदार पार्क को डेवलप किया जाएगा।

भ्-यातायात प्रचार सामग्री के लिए चौराहों पर पीए सिस्टम, डिजिटल फोटो एंड वीडियो कैमरा, पंप्लेट, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्सी, एलईडी डिस्पले बोर्ड का प्रस्ताव, ट्रैफिक अवेयरनेस के लिए प्रचार वाहन,

म्- यातायात शिक्षा के लिए लैपटॉप, प्रोजेक्टर, कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, सिनेमा हाल में स्लाइड व रेडियो पर प्रचार

7-हाईटेक इक्विपमेंट के तहत ई चालान डिवाइस, गैस एनालाइजर, स्मोक मीटर व अन्य की डिमांड

8-सिटी में भ् चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का प्रस्ताव

9-नो एंट्री या नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाकर ले जाने के लिए छोटी क्रेन

क्0-इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए ब्रीद एनालाइज, स्पीड रडार, व अन्य इक्विमेंट की डिमांड की गई है।

सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए करीब क् करोड़ फ्9 लाख रुपए के इक्विपमेंट खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अन्य तीन जिलों का प्रस्ताव आने के बाद इसे डीआईजी के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।

ओम प्रकाश यादव, एसपी ट्रैफिक बरेली

Posted By: Inextlive