जुलूसों और समागम के चलते दिन भर लगा जाम

जाम में आम पब्लिक के साथ फंसी कई एंबुलेंस

BAREILLY: ट्रैफिक पुलिस के टतमाम दावों के बावजूद दिन और रात बरेलियंस जाम से जूझते रहे। कोई आफिस तो कई घर देर से पहुंचा। यही नहीं कई एंबुलेंस भी जाम में फंस गई, जिससे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस का कहना है कि उर्स में जुलूस और निरंकारी बाबा हरिदेव सिंह के समागम के चलते हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन हुआ, जिसके चलते जाम की स्थिति रही। थर्सडे को उर्स स्थल के आसपास सारे एरिया पूरी तरह से ब्लाक कर ि1दए जाएंगे।

सबसे ज्यादा यहां रहा जाम

वेडनसडे को सबसे ज्यादा जाम की स्थिति नावल्टी चौराहा और अयूब खां चौराहा के पास रही। इन दोनों चौराहों पर दिन में कई बार जाम लगा। हर बार एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। शाम के वक्त रोडवेज बस खराब होने की वजह से नावल्टी चौराहा पर जाम लग गया। इन दोनों चौराहों के अलावा चौकी चौराहा, श्यामगंज, चौकी चौराहा, रोडवेज, कुतुबखाना और कोहाड़ापीर पर भी जाम लगता रहा है। ठिरिया से क्भ् हजार की भीड़ के जुलूस के चलते नेशनल भी जुलूस के रूट पर जाम लगा रहा। दूसरी और सतीपुर ग्राउंड में निरंकारी बाबा के समागम के चलते ट्रैफिक को पूरी तरह से रोकना पड़ा।

सारे इंतजाम गए बेकार

उर्स के चलते ट्रैफिक पुलिस ने इंतजाम के बड़े-बड़े दावे किए थे। सिटी के आउटर और इनर एरिया में रूट डायवर्जन की बात कही थी। इसके अलावा इस्लामियां उर्स ग्राउंड के आसपास तिराहों व चौराहों पर बैरियर लगाने की बात कही थी लेकिन इन सबके बावजूद भी खूब जाम लगा। बाहर से भी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गई थी लेकिन इसका भी कोई असर नहीं दिखा।

Posted By: Inextlive