डिवाइडर से ट्रैफिक हो रहा मिसमैनेज
बरेली (ब्यूरो)। सिटी में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए डिवाइडर लगाए गए हैैं। इनसे सुविधा मिलने के साथ ही लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों के लिए गंतव्य तक पहुंचने में रोड के बीच में लगाए गए ये डिवाइडर बाधा बन रहे हैैं। यह कंडीशन शहर में एक या दो जगह नहीं, बल्कि कई चौराहों पर देखने को मिलती है, जहां नियम फॉलो करवाने के लिए इस तरह से डिवाइडर या रेलिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की रिपोर्ट में जानिए, कैसे राह रोक रहे हैं ये डिवाइडर।
हो रही परेशानी
श्यामगंज चौराहा पर जाम न लगे, इसके लिए हाल में ही डिवाइडर लगाए गए हैैं। इसी तरह का हाल डेलापीर रोड पर भी देखने को मिलता है, जहां आए दिन लोग हादसे का शिकार तक हो जाते हैैं। गांधी उद्यान के सामने भी ट्रैफिक को ईजीली कंट्रोल करने के उद्देश्य से डिवाइडर और रेलिंग लगाई गई है। अटल सेतु से सिटी की ओर जाने वाले रास्ते पर भी जाम की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए डिवाइडर लगाए गए हैैं।
जाम भी लग रहा
रोड पर अस्थाई रूप से लगाए गए डिवाइडर्स, ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए लगाए गए हैं। ऑटो और ई-रिक्शा वालों के कारण यह जाम का कारण बन रहे हैैं। एक लेन में ऑटो और ई-रिक्शा की कतार लगने से राहगीर जस के तस रुकने को मजबूर हो जाते हैैं। साथ ही डिवाइडर में रिफ्लेक्टर न लगे होने से आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है।
गांधी उद्यान के सामने लगे डिवाइडर से टै्रफिक भले ही कंट्रोल हुआ हो, लेकिन इससे पब्लिक को कंफ्यूजन हो रही है। चौकी चौराहा की ओर से बियावानी कोठी की ओर जाने के लिए लोगों को पहले विकास भवन रोड का रुख करना पड़ रहा है। ऐसे में विकास भवन की ओर से आने वाले वाहन कई बार अन्य वाहनों से टकरा भी जाते हैैं। यही स्थिति डेलापीर की ओर बनी हुई है। यहां भी सौ फुटा की ओर से आने के लिए एक लेन में चलना होता है, लेकिन लौटते समय राहगीरों को दूसरी लेन को क्रॉस करना पड़ता है। इसके साथ ही सिटी में लगे इन डिवाइडर्स में कई जगह रिफ्लेक्टर टेप का भी अभाव है, जिससे रात में आवागमन करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्पीड हो रही स्लो
ट्रैफिक मैनेज करने के लिए लगाए गए इन डिवाइडर और रेलिंग से वाहनों की स्पीड स्लो हो रही है। साथ ही उनका फेर भी बढ़ रहा है। सिटी रेलवे क्रॉसिंग के सामने भी पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां ट्रैफिक विभाग की ओर पुल से उतरते ही कुछ दूरी पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है। ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर सकें। साथ ही सिटी रेलवे क्रॉसिंग के सामने उतरने वाले अटल सेतु के किनारे पर लगे डिवाइडर में रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगाया गया है। ऐसे में कई बार तेज गति से आते वाहन मोड़ पर अन्य वाहनों से भिड़ तक जाते हैैं।