व्यापारी अतिक्रमण में भागीदारी से बचे
बरेली(ब्यूरो)। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने वेडनसडे को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता की। व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का निस्तारण समय पर किया जाए। व्यापारियों से कहा कि दुकान का सामान अपनी दुकान के बाहर चबूतरे पर न रखें। किसी प्रकार के अतिक्रमण में भागीदार बनने से बचें।
पार्किंग की करें व्यवस्था
रूहेलखण्ड उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ने डीएम को अवगत कराया कि साहूकारा स्थित सरार्फा बाजार में ट्रैफिक जाम बहुत लगता है। इसका मुख्य कारण व्यापारियों के वाहन व ग्राहकों के वाहन के लिए पार्किंग न होना है। सरार्फा बाजार के पास नगर निगम की खाली जमीन पर पर्किंग की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि खाली बूचडख़ाने की जमीन का निरीक्षण कर पर्किंग के लिए जरूरी कार्रवाई की जाए। साथ ही डीएम ने व्यापारियों से कहा कि अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सभी क्रय- विक्रय के कार्य नियमानुसार करने काप्रयास करें। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, उपायुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, सचिव जिला व्यापार बन्धु गौरी शंकर व व्यापारियों के साथ ही अन्य मौजूद रहे।