16 मई को टीपीनगर रहेगा नो व्हीकल जोन
BAREILLY: क्म् मई को मतगणना के चलते टीपीनगर के पास नेशनल हाइवे को पूरी तरह से नो व्हीकल जोन रखा गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इस दिन हैवी व्हीकल व लाइट व्हीकल के लिए अलग से रूट डाइवर्जन किया है। एसपी ट्रैफिक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बरेली की ओर से शाहजहांपुर जाने वाले हैवी व्हीकल सैटेलाइट से ना जाकर बीसलपुर चौराहा से भुता होते हुए फरीदपुर के रास्ते जा सकेंगे। इसी रूट से शाहजहांपुर से आने वाले हैवी व्हीकल बरेली जा सकेंगे। इसके अलावा पैसेंजर व प्राइवेट व्हीकल सैटेलाइट से नरियावल के रास्ते बिथरी होते हुए बड़ा बाईपास से इंवर्टिस यूनिवर्सिटी के पास निकलेंगे। वापसी का भी यही रास्ता रहेगा। महाराजा अग्रसेन व टीपी नगर चौकी के पास बैरियर लगाए जाएंगे। मतगणना में लगे करीब क्000 पुलिसकर्मी, क्भ्00 मतगणना कर्मी और ख्000 एजेंट अपने व्हीकल से अग्रसेन कॉलेज के सामने और टीपीनगर के अंदर बनी पार्किंग में खड़े कर सकेंगे। कोई भी व्हीकल टीपीनगर के सामने ना तो रोड से गुजर सकेगा और ना ही कोई रोड के किनारे खड़ा होगा।