पवन विहार में रिटायर्ड सूबेदार से दिनदहाड़े लूट

एक अन्य सेना के जवान से लोन दिलाने के नाम पर ठगी

BAREILLY: वेडनसडे को रिटायर्ड फौजी समेत दो सेना के जवान से लूट और ठगी के मामले सामने आए हैं। बारादरी के पवन विहार में रिटायर्ड सूबेदार से बाइक सवारों ने तीन लाख रुपए लूट लिए। वहीं कोतवाली में सेना के जवान को लोन दिलाने के नाम पर ख्,भ्8,000 रुपए ठग लिए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

केस क्-

फ्0 मई को है बेटी की शादी

रिटायर्ड सूबेदार झम्मन लाल पवन विहार में फेस ब् में रहते हैं। उनकी बेटी की फ्0 मई को शादी है। इसके लिए वह परिवार के साथ नवाबगंज गए हुए थे। वहां उन्होंने एसबीआई एटीएम से फ् लाख रुपए निकाले और टेंपो से पवन विहार आ गए। बच्चों को बुलाकर सामान घर में भिजवा दिया और पैदल लोगों से मिलते हुए घर जाने लगे। वह घर पहुंचने ही वाले थे कि सामने से होंडा की ट्विस्टर बाइक सवार दो युवक आए और झपट्टा मारकर बैग छीनकर भागने लगे। वह शोर मचाते हुए लुटेरों के पीछे भागे। वहां मौजूद दो लोगों नेबाइक से बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन दोनों भागने में कामयाब हो गए। वीआईपी कालोनी में लूट की घटना से सनसनी फैल गई। लूट की सूचना पर एसपी सिटी, सीओ सिटी थर्ड और बारादरी पुलिस पहुंची। पुलिस ने पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

केस ख्-

घर की तमन्ना में ठगे गए

सत्यप्रकाश, बरेली आर्मी में पोस्टेड हैं। उन्हें मकान खरीदने के लिए लोन की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने क्ख् लाख रुपए के लोन के लिए जालंधर की कंपनी सर गंगा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के एजेंड मनोज कुमार से संपर्क किया। मनोज ने उन्हें लोन दिलाने के नाम पर कई बार में ख्,भ्8,000 रुपए किसी हरप्रीत के अकांउट में जमा कराए। हरप्रीत को कंपनी का मालिक बताया गया। जब रुपए जमा करने के बाद भी उन्हें लोन का चेक नहीं मिला तो उन्होंने मनोज के नंबर्स पर फोन किया जिसके बाद से नंबर्स लगातार स्विच ऑफ जा रहा हैं। वेडनसडे को सत्य प्रकाश एसएसपी के पास पहुंचे। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Posted By: Inextlive