Bareilly: आरयू में मंडे से नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केट बॉल चैंपियनशिप का आगाज हो गया. आईवीआरआई के डायरेक्टर डॉ. एमसी शर्मा ने एआईयू एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज का झंडा फहराया कबूतर और गुब्बारे उड़ाकर टूर्नामेंट का एनॉग्रेशन किया. इस मौके पर 13 टीमों ने मार्च पास्ट किया. टूर्नामेंंट में भाग लेने के लिए 38 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इन्हें चार पूल में बांटा गया है. पांच दिन तक मैदान में कांटे की टक्कर होगी.


गेम खेल भावना से खेलेंआरयू की बास्केट बाल टीम के कैप्टन मोहित यादव ने खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई। कुलपति प्रो। सत्यपाल गौतम ने प्लेयर्स से खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। स्पोट्र्स सेक्रेटरी प्रो। एके जेटली ने बताया किसी भी टीम की अनुपस्थिति में दूसरा मैच शुरू करवा दिया जाएगा। पिछले चैंपियनशिप की विजेता पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम ने भी मार्च पास्ट में भाग लिया। 3 से 7 तारीख तक चलने वाले टूर्नामेंट में पहले दो दिन नॉक आउट मैच और अंतिम दो दिन लीग मैच होने हैं। पहले दिन चार मैच खेले जाएंगे। समारोह में डॉ। सीरिया एमएम, डॉ। एनडी द्विवेदी, ओपी मिश्रा आदि मौजूद रहे।आज के मैचमैदान में पांच दिन तक प्लेयर्स का जलवा देखने को मिलेगा। आज कुल चार मैच खेले जाएंगे।-बीआरए यूनिवर्सिटी, आगरा बनाम पीईसी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़-हेमनंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी गढ़वाल बनाम इस्लामिक यूनिवर्सिटी, श्रीनगर
-एचपी यूनिवर्सिटी, शिमला बनाम देव संस्कृति यूनिवर्सिटी, हरिद्वार-डीबीआरए, जालंधर बनाम सीडी यूनिवर्सिटी, सिरसा

 

Posted By: Inextlive