- एमएलसी के लिए मॉर्निग 8 से शाम 4 बजे तक पड़ेंगे वोट

BAREILLY: विधान परिषद की बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट लिए ट्यूजडे सुबह आठ बजे से मतदान होगा। बरेली और मुरादाबाद मंडल के 9 डिस्ट्रिक्ट में फ्क्म् मतदेय स्थलों पर ख्,ख्8,09ब् मतदाता क्ब् प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के दिन फ्क्म् पोलिंग बूथों पर ख्ख्फ्ख् कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

मतदान कराने के लिए मंडे को दोपहर बारह बजे तक संजय कम्युनिटी हाल से सभी पोलिंग पार्टियों को बैलेट पेपर और बॉक्स देकर रवाना किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स संजय कम्युनिटी हॉल में तैनात रही। एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार ने बताया कि एमएलसी चुनाव के लिए बरेली डिस्ट्रिक्ट में ख्8 मतदान स्थल बनाए गए हैं। भ्म् बूथों पर ब्क्, म्90 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

होगी फोटोग्राफी

मतदान कराने के लिए क्फ् सैक्टर मजिस्ट्रेट, ख्क्9 मतदान अधिकारी, ख्8 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और ख्8 माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मतदान स्थलों की फोटोग्राफी भी होगी।

स्नातक मतदाताओं को मिलेगी छुट्टी

असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर प्रभात शर्मा ने बताया कि वोट डालने के लिए स्नातक मतदाताओं को विशेष अवकाश दिया जाएगा। मतदान पूरा होने के बाद मतपेटियां सीधे बरेली आएंगी। जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच नरियावल मंडी में रखा जाएगा। वोटों की गिनती क्ब् नवंबर को होगी।

Posted By: Inextlive