चुनाव में लगे वाहनों के लिए डायवर्जन नहीं रहेगा लागू

(बरेली ब्यूरो)। मतदान के चलते सोमवार को शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। मतदान के समय यातायात व्यवस्था सुगम रहे। मतदाताओं को कोई अव्यवस्था न हो, इसी के चलते यह व्यवस्था की गई है। चुनाव में लगे वाहनों के लिए डायवर्जन लागू नहीं रहेगा।
एसपी ट्रैफिक राम मोहन ङ्क्षसह ने रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद, रामुपर की ओर से बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली को जाने वाले सभी प्रकार के वाहन जीरो प्वाइंट, झुमका तिराहा से विलयधाम इज्ज्तनगर स्टेशन तिराहे से अपने गंतव्य को जाएंगे। बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली से मुरादाबाद, रामपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन मिनी बाइपास से इज्जतनगर स्टेशन तिराहा विलयधाम से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। शाहजहांपुर, लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। डायवर्जन व्यवस्था रोडवेज की बसों पर भी लागू रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों को लोगों से शालीन व्यवहार के निर्देश हैं।

यह भी रहेगी व्यवस्था :
- ईवीएम जमा होने वाले स्थान पर रोड के 50 मीटर दोनों तरफ बैरियर लगाकर जीरो जोन बनाया जाएगा। इससे गाडिय़ों के मुडऩे में आसानी रहेगी।
- डायवर्जन स्थलों पर नियुक्त यातायात कर्मी वायरलेस सेट से लैस रहेंगे।
- बैरियर भी लगाए जाएंगे। रस्सा एवं लाइडहेलर की भी व्यवस्था रहेगी।

Posted By: Inextlive