वोटिंग के साथ ही खुलेगा किस्मत का पिटारा
- संडे को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक सात पोलिंग सेंटर्स पर होगा मतदान
- शाम 6 बजे से कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस में होगी काउंटिंग BAREILLY: कैंटोनमेंट चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कैंटोनमेंट बोर्ड ने सभी तैयारियां सैटरडे को पूरी कर ली। सैटरडे देर शाम सभी सात वार्डो के मतदान के लिए कुल ख्ब् पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। संडे को कुल सात वार्डो के भ्भ् प्रत्याशियों के लिए क्9 हजार मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 8 बजे से शाम भ् बजे तक होगा। वहीं देर शाम म् बजे काउंटिंग कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस में होगा। पोलिंग सेंटर पर किए इंतजामसैटरडे सुबह से ही कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारी तैयारियों में जुट गए। कैंट एरिया के कुल सात वार्डो के चुनाव के लिए बनाए गए सभी सात पोलिंग सेंटर पर देर शाम तक सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। वहीं देर रात पोलिंग सेंटर पर पहुंची पोलिंग पार्टियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया। सैटरडे को पोलिंग सेंटर पर लगाए गए कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे व अन्य उपकरणों को भी रिचेक किया।
मतदान स्थलकैंट एरिया में वोटिंग के लिए 7 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं। जहां आरक्षित सीटों के तहत वोटिंग की जाएगी। इसमें जीई ऑफिसर प्रीमिसेज में वार्ड नं.क् की सामान्य महिला सीट, जेआरसी केंद्रीय विद्यालय में वार्ड नं.ख् की सामान्य सीट, सदर बाजार रामलीला ग्राउंड में वार्ड नं.फ् की एससी सीट, धोपेश्वर नाथ मंदिर के पास बनाए पोलिंग सेंटर में वार्ड नं.ब् की सामान्य सीट, सदर बाजार के कैंट गर्ल्स प्राइमरी स्कूल में वार्ड नं.भ् की सामान्य सीट, सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज में वार्ड नं.म् की सामान्य महिला सीट और बीआई बाजार स्थित एलएओ बी ऑफिस में वार्ड नं.7 की सामान्य सीटों के लिए मतदाता मतदान करेंगे।