आज मिली 'aazadi'
आफिसों में होगा ध्वजारोहणएडीएम सिटी देवेंद्र दीक्षित ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पिछली बार की ही तरह इस साल भी सेलीब्रेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डयूटी पर तैनात सभी ऑफिसर्स और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए उनके आईडी कार्ड देखकर आफिस आने दें। डिस्ट्रिक्ट जज ने भी कोर्ट को खोलने के आदेश दिए हैं। डिस्ट्रिक्ट जज मुख्तार अहमद ने कहा है कि सुबह 9 बजे स्वतंत्रता दिवस प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया जाएगा। खुशी का पैगाम आया
गौरतलब है कि बीते 11 अगस्त को थाना बारादरी के जगतपुर एरिया और उसके बाद कालीबाड़ी एरिया में हुए बवाल को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने एहतियातन चारों थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लागू कर दिया था। इससे पहले 17 दिनों तक चले कफ्र्यू और तीन दिनों की ढिलाई के बाद फिर कफ्र्यू लग जाने से बरेलियंस को काफी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही थी। लेकिन 15 अगस्त को आजादी का दिन हकीकत में बरेलियंस के लिए खुशी का पैगाम लेकर आया है।