स्ट्राइक ने वाहन ओनर्स को कर दिया पैदल
- स्ट्राइक में बरेली के 150 पेट्रोल पंप हुए शामिल
- सुबह 6 से 12 बजे तक बंद रहे पेट्रोल पंप >BAREILLY: यूपी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन लखनऊ के प्रेसीडेंट बीएन शुक्ला के आहृवान पर बरेली सहित पूरे प्रदेश के पेट्रोल पंप ओनर्स सैटरडे को स्ट्राइक पर रहे। स्ट्राइक नए पंप न खोले जाने, कमीशन में बढ़ोतरी की जाने के अलावा तमाम मांगों को लेकर रही। स्ट्राइक के चलते बरेली डिस्ट्रिक्ट के करीब क्भ्0 पंप सुबह म् बजे से लेकर दोपहर क्ख् बजे तक बंद रहे। इससे करीब डेढ़ करोड़ का बिजनेस प्रभावित रहा। वाहन ओनर्स रहे परेशानस्ट्राइक का फैसला फ्राइडे देर रात होने के चलते खमियाजा वाहन ओनर्स को सैटरडे को भुगतना पड़ा। फ्यूल के लिए अधिकतर एक से दूसरे पंप पर भटकते दिखे। फ्यूल के अभाव में लोगों को भारी भरकम वाहन को कैरी करना काफी मुश्किल भरा रहा। लोग पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से ऑयल देने की रिक्वेस्ट करते रहे लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ।
और लग गई भीड़दोपहर क्ख् बजे स्ट्राइक खत्म होते ही वाहन ओनर्स की पंप पर भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। शहर के कई पेट्रोल पंप पर इतनी अधिक भीड़ रही कि लोगों को लाइन लगाकर ऑयल लेने पड़ा। सिविल लाइंस स्थिति एक पेट्रोल पंप पर ऑयल लेने पहुंच सुमित ने बताया कि, पिछले दो घंटे से फ्यूल के लिए परेशान थे।
यदि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम अनिश्चित कालीन स्ट्राइक करेंगे। सरकार नए-नए पंप खोलने की परमीशन दे रही है। साथ ही कमीशन भी कम है। जिसके चलते स्ट्राइक का निर्णय लिया गया। पंकज अग्रवाल, वाइज प्रेसिडेंट, पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन