तो ऐसे चल रहा टोबेको कंट्रोल प्रोग्राम
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट में टोबेको कंट्रोल प्रोग्राम चलाया जा रहा है लेकिन जिस स्पीड में प्रोग्राम चल रहा है उससे तो नहीं लगता है कि लोगों पर इसका कोई असर पड़ रहा है। दिसंबर और जनवरी में चलाए गए अभियान के तहत सिर्फ क्फ्,97भ् रुपये चालान के रूप में वसूले गए हैं। इसका मतलब है कि अभियान के तहत ख्00 रुपये चार्ज के तहत ऐवरेज एक शख्स का चालान किया गया।
वर्कशॉप भी सिर्फ खानापूर्तिवेडनसडे को कलेक्ट्रेट में मीडिया ओरियंटेशन वर्कशॉप भी सिर्फ खानापूर्ति के लिए रखी गई थी। तंबाकू के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत जुड़ी संस्था यूपीवीएचए के डीसी सुरजीत सिंह और प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक अवस्थी से जब सवाल पूछे गए तो सब बचाव करने लगे। वर्कशॉप में आए सीएमओ भी जल्दी ही निकलते बने। जबकि डिस्ट्रिक्ट में लंबे समय से अभियान के लिए मीटिंग की जा चुकी हैं। एडीएम सिटी के नेतृत्व में एक कमेटी भी बनी हुई है। सिटी के पब्लिक प्लेस और स्कूल कालेजेज में अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जाने हैं लेकिन अभियान सिर्फ कलेक्ट्रेट और रोडवेज तक ही सीमित रह गया है।