Bareilly: समर वैकेशन और पैसेंजर्स के ट्रैवलिंग मूड को देखते हुए रेलवे ने पैसेंजर्स को एक तोहफा दिया है. ट्रैवलिंग वाले दिन अगर ट्रेन में एक्स्ट्रा बोगी लगती है तो सीट पहले तत्काल टिकट वाले पैसेंजर्स की कंफर्म होगी. ट्रेन में लंबी वेटिंग के चलते लगने वाली अतिरिक्त बोगियों की सीटें तत्काल कोटे के पैसेंजर्स को देने की व्यवस्था लागू कर दी है. एक बोगी की सीटों में से 30 फीसदी सीट तत्काल कोटे के पैसेंजर्स को दी जाएंगी जबकि 70 फीसदी सीट सामान्य वेटिंग के पैसेंजर्स को मिलेगी.


30% सीटें तत्काल कोटे मेंउत्तर रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा के मुताबिक ये व्यवस्था मई के पहले हफ्ते से लेकर जून के अंतिम हफ्ते तक प्रभावी रहेगी। जिन टे्रनों में अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी उनमें करीब 70 फीसदी सीटें सामान्य और बची 30 फीसदी सीटें तत्काल कोटे के पैसेंजर्स को दी जाएगी। सुविधा हुई लागू


नीरज शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने तत्काल टिकट को लेकर यह योजना बनाई थी कि ट्रेन के डिपार्चर डे पर ट्रेन में लगाई जाने वाली एक्स्ट्रा बोगियों की सीटें पहले तत्काल कोटे के पैसेंजर्स को दी जाएं। बोर्ड ने 15 मई को इस बारे में सभी जोन से प्रस्ताव मांगा था। सभी जोन ने 31 मई को अपने प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिए। भेजे गए प्रस्ताव की समीक्षा के बाद बोर्ड ने 3 जून से सेंटर फॉर इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) के सॉफ्टवेयर में संशोधन कर इस सुविधा को तत्काल लागू कर दिया। पहले जिन टे्रनों में जून के अंतिम हफ्ते तक के लिए एक्सट्रा बोगियां लगा दी गई हैं। उनमें 70 फीसदी सीटें सामान्य वेटिंग के पैसेंजर्स को मिलेगी। 30 जून तक इन टे्रनों में मिलेगी सुविधाफैजाबाद दिल्ली एक्सपे्रस-  एक एसी थर्ड टियर बोगीपद्मावत एक्सपे्रस- एक एसी थर्ड टियर बोगी

न्यूजलपाईगुड़ी नई दिल्ली राजधानी एक्सपे्रस- एक एसी थर्ड टियर बोगी

डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सपे्रस- एक एसी थर्ड व एक स्लीपर आम्रपाली एक्सपे्रस-  एक स्लीपर अहमदाबाद सुल्तानपुर एक्सपे्रस- एक स्लीपर

Report by: Amber Chaturvedi

Posted By: Inextlive